दूसरी बार खुले बारना बांध के गेट
चालीस हजार क्युसिक पानी किया जा रहा डिस्चार्ज।
विनोद साहू बाड़ी रायसेन
बाड़ी क्षेत्र के किसानों की खुशहाली और समृद्धता के बना वरदान बांध तीन साल से अल्पवर्षा के चलते गेट नहीं खुल पाये थे , लेकिन सावन माह में अच्छी बर्षा होने से 27 जुलाई को गेट खोले गए और आज 2अगस्त को दोपहर 12 बजे छह गेट तीन तीन मीटर खोले गए जिसमें चालीस हजार क्युसिक पानी छोड़ा जा रहा । बारना बांध भराव के लिए रातापानी अभयारण्य सिंघोरी अभ्यारण मंडीदीप औबेदुल्लागंज सुल्तानपुर से निकलने वाली नदियां जुड़ी हुई हैं इसलिए जितनी अधिक बारिश ऊपर होती हैं उतनी ही शीध्रता से जलाशय का पानी बढ़ता हैं अभी जितना डिस्चार्ज किया जा रहा उतना ही आ रहा हैं