सागर ।श्री स्वर्णोदय जैन तीर्थ क्षेत्र खजुराहो में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य नवाचार्य श्री समय सागर महाराज का वर्षायोग कलश स्थापना समारोह हजारों लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ 9 मुख्य कलश स्थापना समारोह मे स्थापित हुए हैं। भारत वर्ष के अनेक प्रांतो के प्रमुख श्रावक श्रेष्ठि खजुराहो पहुंचे
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना बताया कि आचार्य श्री के रूप में समय सागर जी महाराज का ससंघ यह पहला चातुर्मास खजुराहो में हो रहा है।
कलश स्थापना में पहला और मुख्य आदिनाथ कलश प्रशांत जैन दिव्या जैन एचडीएफसी मुंबई, द्वितीय शांतिनाथ कलश राजेन्द्र जैन अजय जैन विजय जैन दनगसिया अजमेर, तृतीय कलश श्री पार्श्वनाथ कलश पंकज जैन विशाला श्रीमती वैशाली जैन दिल्ली, चतुर्थ कलश प्रभात जैन श्रीमती इंदु जैन मुंबई, पांचवां कलश हनुमान प्रसाद विनोद बड़जात्या जसपुर छत्तीसगढ़, छठवां कलश आशीष जैन सीए पूणे, सातवां कलश राकेश जैन अशोकनगर परिवार, आठवां कलश आचार्य विद्यासागर कलश प्रेमचंद प्रेमी कटनी, इंजी. रमेश जैन सतना, महेंद्र जैन, नौवां कलश आचार्य समय सागर महाराज कलश सुरेंद्र जैन सटटू मनीष कर्रापुर परिवार सागर ने लिए।
सागर नगर से 17 बसें और एक सैकड़ा 4 ब्हीलर गाडियां खजराहो गई थी जबकि जिले भर से लगभग 2000 लोग खजुराहो पहुंचे। भारत के सभी प्रमुख जैन तीर्थ क्षेत्रों की कमेटी, भारत भर के प्रमुख श्रावक श्रेष्ठि पहुंचे और गुरुदेव से आशीर्वाद लिया खजुराहो क्षेत्र कमेटी के मंत्री इंजीनियर रमेश जैन ने वर्षायोग चातुर्मास, मन्दिर निर्माण और क्षेत्र की जानकारी दी और कहा कि आचार्य श्री जी कहते थे यह क्षेत्र मध्यप्रदेश या भारत वर्ष का नहीं बल्कि पूरे विश्व का है क्योंकि यहाँ पर भारत के नागरिकों के अलावा विदेशी लोग भी दर्शन करने के लिए आते हैं। उल्लेखनीय है 2018 में आचार्यश्री विद्या सागर महाराज का वर्षायोग चातुर्मास खजुराहो में हुआ था। कार्यक्रम का संचालन प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी विनय भैया बंडा , कवि चन्द्रसेन जैन और अजय अहिंसा ने किया सागर से प्रमुख रूप से महेश बिलहरा, देवेन्द्र जैना, मुकेश जैन ढाना, आनंद स्टील, राजेश जैन रोड, ऋषभ बांदरी, शैलेंद्र जैन शालू प्रकाश जैन पारस, अलकेश जैन देवरी
सहित बड़ी संख्या लोग खजुराहो के कार्यक्रम में पहुंचे।