रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
मंडीदीप नगर पाल समाज के अध्यक्ष सुनील पाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया की मंडीदीप की कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए 15 संरक्षक 30 सलाहकार एवं 22 पदाधिकारी सहित 67 सदस्य नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
इस अवसर पर समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे एवं एक मत होकर यह निर्णय लिया गया कि मंडीदीप नगर में महाराजा अजय पाल जी के नाम से ना तो पार्क है और ना ही कोई स्वागत द्वार है इस हेतु समाज नगर पालिका अध्यक्ष क्षेत्र के सम्मानित विधायक एवं सांसद महोदय से आग्रह कर महाराज अजय पाल के नाम से पर पार्क ,स्वागत द्वार का आग्रह करेगी