विदिशा। द इंटरनेशनल लायंस क्लब जिला 3233 जी-2 के जिला कैबिनेट संस्थापक समारोह रिद्धिमा का अंतरराष्ट्रीय तृतीय उपाध्यक्ष केन्या देश निवासी लायन डॉक्टर मनोज शाह की उपस्थिति में आयोजन संपन्न हुआ।
लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुणकुमार सोनी ने बताया कि इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट के लगभग 130 क्लब के साथी उत्साह के साथ उपस्थित थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की नोट स्पीकर एवं संस्थापक अधिकारी लायंस अंतरराष्ट्रीय के तृतीय उपाध्यक्ष लायन डॉक्टर मनोज शाह का द्वार पर भव्य स्वागत, जिला एवं लायंस ऑफ पिपरिया के सभी साथियों और आयोजन समिति जो कि इस आयोजन का मेजबान था की सभी सदस्यों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक किया l कार्यक्रम में जिला कैबिनेट के तमाम साथियों का शपथ ग्रहण सबसे महत्वपूर्ण आयोजन था।
परस्पर मैत्री सद्भाव एवं फेलोशिप के साथ प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में मंच के कार्यक्रम की शुरुआत लायन डी एस दांगी, लायन संजय गुप्ता द्वारा अतिथि गण से दीप प्रज्वलन के साथ की गई। डॉक्टर मनोज शाह के साथ मंच पर वर्ष 2024-25 के जिला 32-33जी-2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मनीष शाह सहित विशिष्ट अतिथि के रूप इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन रमेश प्रजापति सपत्नीक उपस्थित थे। गेट एरिया लीडर एलसीएफ लायन सरवन कुमार गेट, वाइस एरिया लीडर लायन कुलभूषण मित्तल, एक्सटेंशन टीम के मल्टीपल कोऑर्डिनेटर लायन त्रिलोक चंद बड़हरिया, एलसीएफ के मल्टीपल कोऑर्डिनेटर लायन शरद मेहता, पूर्व जिला गवर्नर 32 जे लायन गीताबेन सावला, जिला की प्रथम महिला लायन उर्वशी शाह, जिला कैबिनेट के कैबिनेट सेक्रेटरी लायन शरद द्विवेदी, कैबिनेट ट्रेजर लायन अशोक रोशनीवाल, आयोजन समिति के अध्यक्ष लायन अनिल झा, पूर्व जिला गवर्नर प्राची मिश्रा, मंच पर उपस्थित थेl
परंपरा अनुसार सर्वप्रथम केन्या एवं इंडिया की राष्ट्रगीत की गरिमा में प्रस्तुति गणेश वंदना लायंस की ध्वज वंदना लायन बंसी शाह के द्वारा प्रस्तुत की गई। अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति ने परंपरागत रूप से किया। तत्पश्चात डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की सुपुत्री लायन गरिमा शाह एवं खुशी शाह ने एक शानदार भूमिका के साथ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मनीष शाह को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। लायन मनीष शाह ने अपने उदबोधन में सभी सदस्यों का स्वागत, वंदन, अभिनंदन करते हुए आगामी वर्ष के समस्त लक्ष्य को सामने रखा। साथ ही परिवार के सभी सदस्यों को मंच पर आमंत्रित करने के उपरांत जिला की महत्वपूर्ण जिला डायरेक्टरी अशोक का प्रकाशन, डॉक्टर मनोज शाह सहित अतिथियों से, प्रमुख संपादक संजीव मालवीय एवं उनकी टीम को मंच पर आमंत्रित कर उनके द्वारा कराया। सदन के द्वारा इस कार्य की भूरी – भूरी प्रशंसा की गई l इसके पश्चात पक्षांची बुलेटिन लायन गोयल एवं उसके द्वारा प्रकाशित जिला बुलेटिन का भी प्रकाशन किया गया। साथ ही अन्य जिला चेयरपर्सन द्वारा प्रकाशित सामग्री और प्रपत्र का विमोचन भी लायन डॉक्टर मनोज शाह ने किया।
सबसे बड़ी प्रसन्नता की बात यह थी कि इस सत्र में जिला के द्वारा नए पांच क्लब प्रारंभ करने की घोषणा की गई थी। उन सभी नए पांच क्लब विदिशा वसुंधरा, इटारसी समर्पण, नरसिंहगढ़, नागदा एवं बरेली सद्गुरु के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष को मंच पर बुलाकर अतिथियों द्वारा क्लब के बैनर एवं सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया। विदित हो कि यह पांच क्लब पूरे देश में विभिन्न डिस्ट्रिक्ट क्लब द्वारा प्रारंभ किए गए। क्लब में सबसे अधिक में से एक है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने अपने उत्पादन में अपने कैबिनेट सदस्यों से एक-एक सदस्य आयोजित करने की बात कही। वहीं खुशी भी जाहिर की के रीजन एवं जॉन चेयरपर्सन ने अपने-अपने तरफ से एक-एक सदस्य स्पॉन्सर कर दिए हैं। जब अंतरराष्ट्रीय का लक्ष्य मिशन 1.5 है उसके अनुसार हमें विशेष रूप से सदस्यता वृद्धि और नए क्लब के बिस्तर पर ध्यान देना होगा। इस अवसर पर दो नए वीडियो क्लब की घोषणा भी की गई, जो कि प्रारंभ किया जा चुके हैं। इसके लिए उन्होंने युवाओं को जोड़ने के लिए क्लब्स का आभार व्यक्त किया।
लायन रमेश प्रजापति ने बहुत ही शानदार उद्धबोधन दिया। वही लायन कुलभूषण मित्तल ने सदन को अपने ओजस्वी उद्धबोधन में प्रेषित किया कि लायंस विश्व में एकमात्र संस्था है, जो सेवा कार्यों के लिए जानी जाती है और हमें बढ़-चढ़कर एलसीएफ में अपना डोनेशन देना कितना महत्वपूर्ण है। इस बात को प्रतिपादित किया। साथ ही एमजेएफ बनने वाले लायन साथियों को स्वयं की ओर से एवं नयन त्रिलोक चंद्र बर्दिया की ओर से, विशेष सहयोग की घोषणा की। वही मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लायन शरद मेहता जी ने अपने उद्बोधन में पूर्व घोषित योजना के अनुसार विस्तार से सदस्यों को बताया और खुशी की बात यह रही की, प्रथम स्कीम के अंतर्गत 15 लायन सदस्यों ने अपना अनुदान जमा किया एवं श्रेष्ठ अनुदान 30- ₹30000 सहित दो के अलावा अन्य साथियों को 15-15000 देने की घोषणा की और इसे तुरंत पूर्ण किया। वहीं कुलभूषण मित्तल जी एवं लॉयन बरडिया जी के द्वारा एक बड़ा कमिटमेंट किया, उसके पश्चात अन्य 13 साथी जिन्होंने एमजेएफ बनने के लिए अपनी सहमति प्रदान की। उनको विशेष पैकेज देने की बात कही। पीटीजी लायन गीताबेन सावधानी सदन को संबोधित करते हुए उपस्थित मुख्य अतिथि जिला गवर्नर और विशेष अतिथि को विशेष सम्मान से सम्मानित किया और लायन त्रिलोकचंद बर्दिया ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर को स्वर्ण पिन से सम्मानित करते हुए नए क्लब खोलने की हार्दिक-हार्दिक बधाई दी।
इसके पश्चात महत्वपूर्ण कार्यक्रम लायन डॉक्टर मनोज शाह का प्रारंभ हुआ प्रेरणादायक उद्बबोधन शांत स्वभाव के व्यक्तित्व मनोज जी ने सदन में अपनी बात को बहुत शानदार तरीके से प्रस्तुत करते हुए, जिला गवर्नर, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सहित कैबिनेट के सभी साथियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई एवं दायित्व अवगत कराया कि आप नीचे क्लब की जिला के लिए कितने महत्वपूर्ण है। इसके पश्चात समस्त अतिथिगण को आयोजन समिति के द्वारा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। वहीं आभार प्रदर्शन के पूर्व विभिन्न साथियों को अंतरराष्ट्रीय पिन से सम्मानित भी किया गया। मिशन स्टेटमेंट प्रारंभ में प्रथम जिला गवर्नर लायन प्रवीण वशिष्ठ ने प्रस्तुत किया। आभार प्रदर्शन वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय लायन महेश मालवीय ने किया जो की द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर है। आयोजन समिति की ओर से पीटीजी एमजेएफ लायन दिलीप धारीवाल ने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात स्नेह भोजन का लोगों ने आनंद लिया।
दोपहर में ही जिला कैबिनेट की प्रथम मीटिंग सौम्या का आयोजन एम एन आर मीटिंग हॉल में किया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने इस आयोजित प्रथम मीटिंग में ऑलरेडी कमेटी का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए आगामी समय की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर टीम के साथ में जिला कैबिनेट सचिव लायन शरद द्विवेदी ने अपना सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वहीं कोषाध्यक्ष लायन अशोक तोषनीवाल ने आगामी वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और डिस्ट्रिक्ट के साथी और रीजन चेयरपर्सन और झोन चेयरपर्सन ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। साथ ही आभार प्रदर्शन द्वितीय जिला वाइस गवर्नर लायन महेश मालवीय ने किया ।