सुरेंद्र जैन धरसींवा
श्रावण मास के प्रथम सोमबार को जहां एक ओर शिव भक्त भक्ति में सराबोर दिखे तो वहीं इंद्र देव भी भक्तो की भक्ति में प्रसन्नता के फूल बरसाते दिखे यानी झमाझम बारिश ने उमस ओर गर्मी से बड़ी राहत प्रदान की।
सुबह से ही मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा खारुन एवं शिवनाथ नदी के संगम तट पर स्थित सोमनाथ मंदिर में तो दिनभर दूर दराज से भक्तो का पहुचना होता रहा और भगवान शिव की भक्ति में भक्त सराबोर दिखे धरसींवा से लगे प्राचीन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में भी दिनभर खासी भीड़ रही और भगवान शिव की भक्ति में भक्त जयकारा लगाते व भगवान शिव का अभिषेक करते रहे
इधर भक्तो की मन्दिरो में भक्ति के साथ ही दोपहर बाद से क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई तो लोगो को गर्मी व उमस से बड़ी राहत मिली
सांकरा में प्रतिबर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के प्रथम सोमबार को शंकर साहू रघुनाथ साहू परिवार की ओर से विशाल भंडारा हुआ जिसमें पूड़ी सब्जी हलुवा का प्रसाद वितरण हुआ।