सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया अस्पताल,जिला अस्पताल की कुछ जमीन निकल सकती है अतिक्रमण में
रायसेन। गंजबासौदा के निवासी कुरेशी बंधुओ के अवैध काम अब परत दर परत खुलते जा रहे जे।कुछ दिन पहले जुबेर कुरेशी से जुड़ी कालोनियो में बिजली विभाग की बिजलेंस पार्टी ने जांच की थी जिसमे बड़ी संख्या में बिजली विभाग के चोरी के खंबे तार केबल
चोरी कर कालोनियो में उपयोग करने का मामला सामने आया था।इंसमे जुबेर कुरेशी पर बिजली विभाग ने पुलिस कोतवाली में FIR दर्ज कराई थी तभी से जुबेर कुरेशी फरार है।वही कुरेशी बंधुओ के परिवार से जुड़ी नवजीवन सहकारी समिति जो रायसेन शहर में सरकारी कंट्रोल की दुकानें चलाती है की जांच कलेक्टर के आदेश पर शुरू हो गई है।
वही इन्ही लोगो के रायसेन में संचालित जनसेवा अस्पताल की आज 8 सदस्यीय कमेटी ने जांच शुरू की है।पटवारी राजस्व निरीक्षक ने अस्पताल की नापतोल की है।बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल की कुछ जमीन पर अतिक्रमण कर अस्पताल बनाया है।
जानकारी के अनुसार गंज बासौदा में जफर कुरैशी के कई ठिकानों पर प्रशासनिक जांच के बाद अब रायसेन स्थित उनके भाइयों की संपत्ति पर भी जिला प्रशासन द्वारा कई मामलों में 8 सदस्य टीम गठित कर जांच प्रक्रिया शुरू की है। शनिवार को जिला मुख्यालय के सांची मार्ग पर स्थित जनसेवा अस्पताल की कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा 4 अप्रैल को आदेश जारी किए थे।
जांच में सामने आया है कि जनसेवा अस्पताल के संचालक अजहर कुरेशी ने अस्पताल के आगे अतिक्रमण किया है साथ ही एक अन्य बिल्डर लियाकत अली मुल्ला ने नुजूल की कुछ जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाया है।बताया जा रहा है कि यह मकान भी जनसेवा अस्पताल के संचालक खरीद चुके है।एक अन्य व्यक्ति ने भी तीन सौ वर्गफुट नुजूल भूमि पर तीन शेड बनाया है जहां ट्राली खड़ी है।
प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने पहुंचकर मौके पर जांच की। इस टीम में एसडीएम लक्ष्मीकांत खरे, तहसीलदार अजय प्रताप सिंह, नगरपालिका सीएमओ धीरज शर्मा, अधीक्षक भू अभिलेख विजय सिंह सराठिया भू राजस्व निरीक्षक भू अभिलेख जीतेन्द्र दुबे, नगर पालिका इंजीनियर पीके साहू सहित आदि टीम में शामिल थे। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने जनसेवा अस्पताल की 5 बिन्द पर जांच की।