मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 दीवानगंज कलारी के सामने कार ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से तो दो व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के जानकारी की सांची निवासी राजू अहिरवार , अनिकेत और एक अन्य व्यक्ति काम करने के लिए सांची से भोपाल जा रहे थे। गुरुवार को सुबह 6:30 के लगभग जैसे ही दीवानगंज कलारी के सामने पहुंचे तो भोपाल की तरफ से आ रही एक सफेद कार क्रमांक एमपी 04 जेड सी 0931 ने रॉन्ग साइड आते हुए जोरदार टक्कर मोटरसाइकिल को मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार राजू अहिरवार पिता बंसी लाल अहिरवार उम्र 24 वर्ष निवासी सांची गंभीर रूप से घायल हो गया। वही अनिकेत और अन्य एक व्यक्ति को मामूली सी चोट आई है। राजू अहिरवार पिता बंसीलाल अहिरवार को दीवानगंज जननी 108 के पायलट अभिषेक यादव द्वारा सांची अस्पताल भेजा गया जहां से विदिशा रेफर कर दिया गया है जहां पर घायल इलाज जारी है। वही प्रत्यक्ष दर्शी द्वारा बताया गया कि कार रॉन्ग साइट आते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मारी है। टक्कर मारने के बाद कार चालक कार लेकर भाग रहा था तो 1 किलोमीटर दूर जाकर बरजोर पुर जोड़ पर कार बंद हो गई। कार चालक कार छोड़कर भाग गया। घटनास्थल पर दीवानगंज पुलिस पहुंची। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर दुर्घटनाओं का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा कोई सा दिन नहीं जाता जिस दिन इस रोड पर दुर्घटना नहीं होती हो।
त्रिमूर्ति चौराहा सलामतपुर से लेकर भोपाल भानपुर तक 45 किलोमीटर मार्ग पर रोज दुर्घटनाएं हो रही है। जिसमें कई राहगीर घायल हो रहे हैं तो कई राहगीरों मौत हो चुकी है। 7 महीने में ही 70 से ज्यादा दुर्घटना हो चुकी है। जिसमें अभी तक 90 लोग घायल हो गए हैं तो वही 15 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है। इसके बावजूद भी एमपीआरडीसी द्वारा रोड का चौड़ीकरण नहीं किया जा रहा है। जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। बारिश के समय में रोड की हालत भी बद से बत्तर हो गई है। रोड में एक एक फिट गड्ढे हो गए हैं इन्ही गड्ढों को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाएं हो रही है। जबकि भदभदा पर स्थित टोल प्लाजा से कमर्शियल वाहनों से टोल टैक्स वसूला जा रहा है टोल टैक्स लेने के बावजूद भी रोड की देखभाल नहीं हो रही है जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। आसपास के दो दर्जन से ज्यादा गांव के ग्रामीणों की मांग है कि रोड को फोर लाइन में तब्दील किया जाए।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861