Let’s travel together.
Ad

भाजपा रायसेन की प्रमुख बैठक: आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और तैयारियों पर गहन विचार-विमर्श

0 57

-केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन की तैयारी

रायसेन। भारतीय जनता पार्टी की रायसेन जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने की। इस बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह, सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, और रायसेन संगठन के प्रभारी श्री सुधीर अग्रवाल व अन्य गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष श्री राकेश तोमर ने किया और आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री श्री राजेश पंथी ने किया।
बैठक के दौरान, जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने विगत प्रदेश कार्य समिति की बैठक में हुई चर्चाओं और आगामी कार्यक्रमों की योजना पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10 से 15 जुलाई तक मंडल स्तर की बैठकें आयोजित की जाएंगी और 13 से 20 जुलाई के बीच शक्ति केंद्र सम्मेलन होंगे। 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और 26 जुलाई को कारगिल युद्ध के वीर सैनिकों का सम्मान किया जाएगा। 28 जुलाई को ‘मन की बात’ कार्यक्रम होगा और 23 जून से 4 अगस्त तक ‘एक पेड़ मां के नाम’ और महिला मोर्चा द्वारा कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


रायसेन संगठन के प्रभारी श्री सुधीर अग्रवाल ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि सभी निर्धारित कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक और समय पर पूरा करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक है।


डॉ. प्रभुराम चौधरी ने विधानसभा और लोकसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की और कार्यकर्ताओं को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने आजीवन सम्मान निधि के महत्व पर भी चर्चा की और इसके लिए अधिक से अधिक योगदान देने का आग्रह किया। डॉ. चौधरी ने 15 जुलाई को केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन की तैयारियों पर भी जोर दिया, जो कि उनके जन्मदिन के अवसर पर हो रहा है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह ने बैठक में विस्तारित प्रदेश कार्य समिति की चर्चाओं को साझा करते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम 14 जुलाई को प्रस्तावित था, लेकिन डॉ. प्रभुराम चौधरी के जन्मदिन को ध्यान में रखते हुए इसे 15 जुलाई को तय किया गया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को पार्टी के कार्यक्रमों को निष्ठा और समर्पण के साथ पूरा करने की अपील की।

श्री रामपाल सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के सदस्य होने पर गर्व महसूस करने और सेवा भाव से काम करने की प्रेरणा दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी के लक्ष्यों को प्राप्त करने में अपनी पूरी क्षमता और समर्पण के साथ योगदान दें।


बैठक में उपस्थित अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारियों में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत सिंह मीणा, भगत सिंह कुशवाहा, महामंत्री नेपाल सिंह, धीरेंद्र कुशवाहा, डॉ. भूपेंद्र सिंह नागर, सिद्धकी सिद्दीकी, सूरज दोहरे, सीमा चौहान, बृजेश चतुर्वेदी, वर्षा लोधी, हरि साहू, वीर सिंह पटेल, पवन रघुवंशी, शेर सिंह चौधरी, मंडल अध्यक्ष जीतू शर्मा, वीरेंद्र बघेल, शैलेंद्र गिरी, सोनू चौकसे, पवन श्रीवास्तव, रेवा सिंह गोदार, सुनील कुमार, लीला किशन मीणा, दीपक रघुवंशी और कार्यालय मंत्री जीतू ठाकुर, देवेंद्र बघेल, ब्रज विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे। सभी ने आगामी कार्यक्रमों की योजना पर चर्चा की और अपने-अपने सुझाव दिए।

न्यूज़ सोर्स- हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी रायसेन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811