रायसेन। जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर खनपुरा पर सोमवार सुबह 9:30 बजे मजदूरों से भरा ओवरलोड ऑटो पलट गया। इस घटना में 15 से ज्यादा मजदूरों को चोटे लगी है जिनमें से तीन गंभीर है एक को भोपाल रेफर किया गया है।

सभी मजदूर धान लगाने जा रहे थे खेत पर जा रहे थे इसी दौरान तेज रफ़्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। रायसेन जिला परिवहन अधिकारी द्वारा ओवरलोड ऑटो पर कार्रवाई नहीं की जा रही जिसके चलते ऑटो चालक ठूस ठूस कर सवारियों को भर रहे हैं वहीं स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर ऑटो के पीछे लटका कर ऑटो चला रहे हैं।