सुरेंद्र जैन धरसीवा
ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस वन में सिलतरा टाडा मार्ग पर स्थित कुछ उधोगो के लिए भारी मात्रा में कबाड़ लाने वाले ट्रकों की सड़क के दोनों ओर निरन्तर लगी रहने वाली लंबी कतार ग्रामीणों के लिए मुसीबत की जड़ बनी रहती है इससे दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है.दरअसल ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस वन में आईओसी प्लांट के समीप से टाडा गांव तक स्थित कुछ ओधोगिक इकाइयों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में कबाड़ा लेकर बड़े ट्रकों का आना होता है जो सड़क के दोनों तरफ खड़े रहते हैं ऐंसे में ग्रामीणों को आने जाने में अक्सर दिक्कत होती है और दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है