Let’s travel together.
Ad

अतिथि विद्वानों को फ़िर उच्च शिक्षा विभाग ने रिज्वाइन का दिया आदेश

0 308

 

उम्मीद थी कि नियमितीकरण एवं फ़िक्स वेतन का आएगा आदेश,लेकिन हुई निराशा-महासंघ

डॉ.अनिल जैन भोपाल

सूबे के सरकारी महाविद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध वर्षों से सेवा देने वाले अतिथि विद्वानों को विभाग ने फ़िर सत्र 2024-25 के लिए ज्वाइन करने का आदेश जारी किया है।जैसा की विदित हो कि अतिथि विद्वानों की महापंचायत के साथ 5/10/2023 को आदेश क्रमांक 1/1/201/2023/38-1 का उल्लेख करते हुए आगामी सत्र के लिए रिकॉल किया गया है।आज आलम यह है कि प्रदेश के सभी कॉलेजों में पिछले लगभग 25 वर्षों से अतिथि विद्वान सेवा कर रहे हैं एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उस समय के उच्च शिक्षा मंत्री वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अतिथि विद्वानों के महापंचायत में स्थाई करने एवं फिक्स वेतन की घोषणा कर चुके थे लेकिन जारी विभागीय आदेश ठीक इसके उलट निकला जिससे आज भी अतिथि विद्वानो में काफ़ी रोष व्याप्त है।
असुरक्षित भविष्य के बावजूद अतिथि विद्वान संभाल रहे हैं उच्च शिक्षा की कमान
प्रदेश के सरकारी कॉलेज आज अतिथि विद्वानों के भरोसे ही चल रहे हैं ये बात सरकार एवं विभाग को भी पता है लेकिन बड़ी बात है सब कुछ जानते हुए भी शासन प्रसाशन अनभिज्ञ बना हुआ है जो कई सवाल खड़े कर रहा है।एक तरफ नई शिक्षा नीति तो दूसरी तरफ पीएमश्री कॉलेज।लेकिन बड़ी बात है अतिथि विद्वानो का भविष्य सुरक्षा।आज इनकी उमर लगभग 55 से 60 वर्ष हो गई है।सरकार को उचित कदम उठाने की जरूरत है।

इनका कहना हे –
प्रवेश,परीक्षा,प्रबंधन,अध्यापन, मूल्यांकन,नैक,रूसा आदि समस्त कार्य अतिथि विद्वान करते हैं लेकिन भविष्य सुरक्षित नहीं।मंत्री,मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री,पूर्व मुख्यमंत्री सब अतिथि विद्वानो के स्थाई/नियमितीकरण/समायोजन एवं फिक्स वेतन को बोल चुके हैं लेकिन फिर ये आदेश ने आज अतिथि विद्वानोँ को झकझोर दिया है।आखिर कब अतिथि विद्वानो को मिलेगा न्याय ये यक्ष प्रश्न आज भी बना हुआ है।
डॉ देवराज सिंह,प्रदेश अध्यक्ष अतिथि विद्वान महासंघ

अतिथि विद्वानों को पूरी आशा एवं उम्मीद थी कि पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय शिवराज जी एवं उस समय के उच्च शिक्षा मंत्री वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के एलान घोषणा के अनुसार नियमितीकरण एवं फिक्स वेतन का आदेश जारी होगा लेकिन ये आदेश तो ठीक उनकी घोषणाओं के उलट है।अतिथि विद्वानोँ में काफी मायूसी है।सरकार तत्काल संज्ञान लेते हुए फिक्स वेतन एवं स्थाईकरण का आदेश जारी करेग।
डॉ आशीष पाण्डेय
मीडिया प्रभारी अतिथि विद्वान महासंघ

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811