शिक्षकों की लापरवाही से विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद,कक्षा 10 में 43 में से 40 विद्यार्थी हुए फैल, पालक कर रहे लापरवाह शिक्षकों पर कार्यवाही की मांग
कृष्णकांत सोनी बेगमगंज रायसेन
रायसेन जिले के बेगमगंज विकासखंड के शासकीय नवीन हाईस्कूल बिछुआ जागीर में इस साल 10 वीं कक्षा का परिणाम अत्यंत निराशाजनक रहा। 43 छात्रों में से केवल 3 ही पास हो सके, जबकि 40 विद्यार्थी फेल हो गए।
इस पर पालकों का आरोप है कि स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक अपने कर्तव्यों को नजरअंदाज करते हैं और दिनभर मोबाइल चलाने या क्रिकेट खेलने में व्यस्त रहते हैं। जब हमने जांच की, तो पाया कि प्राचार्य कक्ष बंद था और वह अनुपस्थित थे। एक महिला शिक्षक निधि साहू ने बताया कि प्राचार्य कुछ देर पहले ही स्कूल से गए हैं।
जब हमनें शिक्षक को बताया कि हम पत्रकार है, तो उन्होंने कहा कि स्कूल में पत्रकारों का आना वर्जित है और हमसे कहा इस स्कूल में पत्रकारों का आना वर्जित हैं आप अंदर कैसे आए,बाहर जाइए । स्थानीय ग्रामीणों और पालकों ने भी शिकायत की कि स्कूल में पढ़ाई नहीं हो रही है और उन्होंने इस मुद्दे पर नाराजगी जताई है।
उनका कहना है कि उन्हें ऐसे शिक्षक और प्राचार्य नहीं चाहिए जो अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करते। लापरवाह शिक्षकों की अधिकारियों से शिकायत करते हैं तब कोई कार्यवाही नहीं होती। अब केवल एक ही रास्ता बचा है की लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ समस्त ग्रामीण धरने पर बैठेंगे।