Let’s travel together.

एस डी एम संतोष मुदगल की कार्यवाही से रेत माफियाओं में मचा हड़कंप

0 66

 

यशवंत सराठे बरेली रायसेन

-रेत माफियाओं का जाल नर्मदा नदी के घाटों पर अवैध उत्खनन का फैसला हुआ है न शासन का खौफ न प्रशासन का डर अनेकों वार रेत के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही के लिये शासन प्रशासन को जनता एवं पत्रकारों द्वारा जगाया जाता है लेकिन जिस विभाग की जबाव देगी होती है वह कार्यवाही से मुंह फेर कर वचतआ नजर आता है।यदि कोई कार्रवाई होती भी है तो राजनीतिक संरक्षण में वचन जाते हैं ये माफिया इतने प्रभावशाली होते हैं कि शाम दाम दण्ड भेद सभी कुछ हथियाने में देर नहीं करते वहां अधिकारी भी नत मस्तक हो जाते हैं।


लेकिन वर्तमान में रेत माफियाओं में एस डी एम संतोष मुद्गल जी का खौफ छाया हुआ हैं जहां जहां इन रेत माफियाओं के अवैध उत्खनन का कारोबार चल रहा है वहां बरावर एसडीएम के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग का अमला किसी भी प्रकार की कार्यवाही में चूक नहीं कर रहा हैं।
रेत का अवैध व्यापार एवं उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 4 ट्रेक्टर एवं 3 ट्रालिया
बाड़ी थाने भेजी गयी वहीं 1 को बरेली थाने में घबराकर एक वाहन चालक सड़क किनारे ट्रेक्टर सहित खंती में उतर गया राजस्व अमले ने उसका वीडियो बनाकर जव्ती पंचनामा वना लिया।ओर बरेली थाने पहुंचाने की कार्यवाही की । रेत का अवैध उत्खनन मोतल सिर,सतरावन, आदि से प्रतिदिन वगलवआड़आकए पुराने रोड से बरेली परिवहन हो रहा है
फिर भी खनिज विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है आनन-फानन में दिखावटी कार्यवाही की जाती है,पर एसडीएम संतोष मुद्गल जी मुस्तैदी के साथ कार्यवाही करने में कोई भी कोताही नहीं व्रत रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811