Let’s travel together.

एस डी एम संतोष मुदगल की कार्यवाही से रेत माफियाओं में मचा हड़कंप

0 96

 

यशवंत सराठे बरेली रायसेन

-रेत माफियाओं का जाल नर्मदा नदी के घाटों पर अवैध उत्खनन का फैसला हुआ है न शासन का खौफ न प्रशासन का डर अनेकों वार रेत के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही के लिये शासन प्रशासन को जनता एवं पत्रकारों द्वारा जगाया जाता है लेकिन जिस विभाग की जबाव देगी होती है वह कार्यवाही से मुंह फेर कर वचतआ नजर आता है।यदि कोई कार्रवाई होती भी है तो राजनीतिक संरक्षण में वचन जाते हैं ये माफिया इतने प्रभावशाली होते हैं कि शाम दाम दण्ड भेद सभी कुछ हथियाने में देर नहीं करते वहां अधिकारी भी नत मस्तक हो जाते हैं।


लेकिन वर्तमान में रेत माफियाओं में एस डी एम संतोष मुद्गल जी का खौफ छाया हुआ हैं जहां जहां इन रेत माफियाओं के अवैध उत्खनन का कारोबार चल रहा है वहां बरावर एसडीएम के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग का अमला किसी भी प्रकार की कार्यवाही में चूक नहीं कर रहा हैं।
रेत का अवैध व्यापार एवं उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 4 ट्रेक्टर एवं 3 ट्रालिया
बाड़ी थाने भेजी गयी वहीं 1 को बरेली थाने में घबराकर एक वाहन चालक सड़क किनारे ट्रेक्टर सहित खंती में उतर गया राजस्व अमले ने उसका वीडियो बनाकर जव्ती पंचनामा वना लिया।ओर बरेली थाने पहुंचाने की कार्यवाही की । रेत का अवैध उत्खनन मोतल सिर,सतरावन, आदि से प्रतिदिन वगलवआड़आकए पुराने रोड से बरेली परिवहन हो रहा है
फिर भी खनिज विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है आनन-फानन में दिखावटी कार्यवाही की जाती है,पर एसडीएम संतोष मुद्गल जी मुस्तैदी के साथ कार्यवाही करने में कोई भी कोताही नहीं व्रत रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |     आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811