रायसेन। कहावत हे कि पूत कपूत सुने हे पर न माता सुनी कुमाता” लेकिन कलयुग में माता ही कुमाता बनी और कलंकनी मां ने अपने नवजात शिशु को झाडियो में मरने छोड़ दिया।
रायसेन जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र के ग्राम सियरमऊ का हैं, जहां टढ़ा रोड पर ग्राम से लगे खेत की बागड़ के पास एक नवजात शिशु मिला है,बुधवार की सुबह जब ग्राम का गंगाराम आदिवासी शौच क्रिया के लिए गांव के बाहर जा रहा था, तो उसने नवजात को देखा और ग्रामवासियों को बताया और थाने में सूचना दी गया। वही गांव के नौनिहालों को ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां स्टॉप नर्स भारती चौहान ने चेक अप कर प्राथमिक उपचार किया। बच्चें का वजन 3 किलो है, और बच्चा स्वस्थ है।
बताया जाता है कि नवजात लड़का है, रायसेनमें डिलेवरी हुई है, बच्चे के हाथ पर पर्ची बंधी है। जिसमें पिता का नाम मनीष और माता का नाम राजकुमारी लिखा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।इस संबंध में थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि सियरमऊ में नवजात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। नवजात का स्वास्थ्य केन्द्र में है जो स्वस्थ है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861