Let’s travel together.

गुरुवार को हाटबाजार में नहीं रहती कोई व्यवस्था

0 107

साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

सांची में गुरुवार को हाटबाजार लगाया जाता है परन्तु इस हाटबाजार में अव्यवस्थाओं का यह आलम रहता है कि न तो इस हाटबाजार में कहीं कोई व्यवस्थित दुकान ही लगवाई जाती बल्कि वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था न ही आवारा पशुओं पर ही कोई लगाम ही कह पाती ।

जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन साप्ताहिक हाटबाजार लगाया जाता है परन्तु इस हाटबाजार में कहीं कोई व्यवस्था चाकचौबंद नहीं दिखाई देती जिससे इस बाजार में आने वाले लोगों को अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ता है हालांकि इस हाटबाजार की वार्षिक नीलामी नगर परिषद द्वारा लाखों रुपए में की जाती है बावजूद इसके न तो दुकानदारों की दुकान ही व्यवस्थित रहतीं हैं न ही इन दुकानदारों को ही कोई सुविधा ही मुहैया कराई जाती इस हाटबाजार में जगह बहुत कम रहती है जिससे भीड़भाड़ बढ़ जाती है इस भीड़भाड़ में लोगों को धक्का मुक्की खाना पड़ता है इसी भीड़भाड़ में आवारा पशुओं का जमावड़ा भी लगा रहता है अनेक बार इन आवारा पशुओं से लोग चोटिल भी पूर्व में हो चुके हैं यह पशु दुकानदारों के खाद्य पदार्थ पर तो मुंह मारते ही है साथ में लोगों को भी खतरा खड़ा कर देते हैं जो कसर बाकी रहती है उसे दुकानदारों द्वारा सड़क पर अपने अपने वाहन खड़े कर बढ़ा देते हैं तथा इस हाटबाजार में वाहनचालक अपने वाहनों को बीचोबीच सड़क पर खड़ा कर अव्यवस्था बढ़ा देते हैं जिससे यहां आवाजाही पूरी तरह प्रभावित होकर रह जाती है तथा भीड़भाड़ में जेबकतरों के मंसूबे आसानी से पूरे हों जाते हैं न ही यहां हाटबाजार में कहीं कोई पुलिस की ही व्यवस्था चाकचौबंद रहतीं हैं कहने को तो एक यातायात आरक्षक  को पुलिस प्रशासन द्वारा पदस्थ किया गया है  परन्तु नगर में कहीं भी कोई अव्यवस्थित वाहनों से कोई सरोकार रहा है वैसे तो पुलिस का भरपूर अमला रहता है परन्तु इन अव्यवस्थाओं से पुलिस भी पूरी तरह बेपरवाह रहती है जिसका खामियाजा नगर के लोगों को भुगतना पड़ता है नगर की लगभग सभी सड़कों पर अव्यवस्थाओं का कब्जा हो चुका है पुलिस मूकदर्शक तमाशबीन बनी रह गई इससे न केवल नगर वासी बल्कि यहां आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों में भी नगर की छवि धूमिल रहती है न तो पुलिस प्रशासन ही हरकत में आ पाता है न ही नगर परिषद प्रशासन को ही सुध लेने की फुर्सत मिल पातीं है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |     आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811