Let’s travel together.

बिहार: पटना में प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, घरवालों ने मेयर के बेटे पर लगाए हत्या के आरोप

0 41

बिहार की राजधानी पटना में रविवार को एक प्रॉपर्टी डीलर की दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से अपराधी फरार हो गए. मृतक प्रॉपर्टी डीलर का नाम अरुण कुमार है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना रविवार सुबह पांच बजे की है.

वारदात को पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड स्थित मलिया महादेव मंदिर के पास अपराधियों ने अंजाम दिया.इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि अरुण कुमार गर्दन में गमछा , हाफ बनियान, लूंगी लपेटकर घर के बाहर टहल रहे थे. इसी समय दो लोग अरुण कुमार के निकट पहुंचे और उनके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर देते हैं.

वीडियो में दिखता है कि अपने ऊपर लगातार हो रही फायरिंग को देख अरुण कुमार बचने की भी कोशिश करते हैं, मगर वह बच नहीं पाते और अपराधियों की गोली का निशाना बन जाते हैं. वही 6 से 7 राउंड फायरिंग कर अपराधी पैदल ही दूसरी ओर निकल कर भाग जाते हैं.

घरवालों ने मेयर के बेटे पर लगाए आरोप

वहीं घरवालों ने प्रॉपर्टी डीलर को तत्काल नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक प्रॉपर्टी डीलर के पिता और बहन ने पटना की मेयर सीता साहू के बेटे सुशील कुमार पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अरुण कुमार ने इस इलाके में एक मंदिर बनवाया था. इसी को लेकर काफी दिनों से पटना मेयर के बेटे और अरुण कुमार के बीच कहासुनी चल रही थी. इसी को लेकर मेयर के बेटे शिशिर कुमार ने अरुण की करवा दी.

पुलिस अधिकारी बोले

पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक सरत आरएस ने बताया कि आज सुबह 5: 00 बजे प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार की हत्या कर दी गई है.इस मामले में जांच चल रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है कि आखिर अपराधियों की पहचान की जाए कि वह कौन हैं. पटना की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर के ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं , पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

योग शिविर : तृतीय दिवस पर प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान में हुआ योगाभ्यास     |     खेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आयोजन एक एवं दो फरवरी को, खेल प्रेमियों से लेकर आम जनों में भारी उत्साह का माहौल     |     विपिन बिहारीदास की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कल से, सांची रोड माता मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा, स्वागत की अपील     |     सद्गुरू कबीर-धनीधर्मदास साहब वंश प्रणाली के शाखा वंश गुरू बालापीर घासीदास साहेब की311 वां स्मृति दिवस पर विशेष      |     खेत में करंट से किसान की मौत, पोस्टमार्टम विवाद में नया मोड़, डॉक्टर अमन सेन की सफाई     |     ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत ग्राम गोरखी में व्याख्यान माला व जन जागरूकता रैली आयोजित     |     दमयंती व्याख्यान माला में पहुंचे मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत IAS एसएन मिश्रा     |     समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811