मेष राशि – पारिवारिक जिम्मेदारियां आपको परेशान करेंगी, पर अपनी समझदारी से आप सभी मुश्किलों का हल निकाल लेंगे. परिवार के साथ से सबकुछ संभव हो जाएगा. क्या न करें- आज स्वास्थ्य को लेकर कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं.
वृष राशि –. व्यवसाय को लेकर आपको किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. आपके स्वास्थ्य की स्थिति में पहले से सुधार होगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिल सकता है. क्या न करें- आज के दिन खुद पर मानसिक चंचलता हावी न होने दें.
मिथुन राशि – आर्थिक स्थिति पहले से सुदृढ़ होगी. आपके व्यापार में पहले से सुधार होगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन गलत मार्ग से पैसे न कमाएं.
कर्क राशि – लंबे समय से आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. क्या न करें- आज के दिन अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें.
सिंह राशि – आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे. आपके व्यापार में शुभता बनी रहेगी. आपका स्वास्थ्य थोड़ा नरम-गरम बना रहेगा. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी बनी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन अपने मान सम्मान से समझौता न करें.
कन्या राशि – नकारात्मकता से दूर रखने की कोशिश में खुद को कामयाब होता हुआ पाएंगे. स्वास्थ्य को लेकर भी आप अच्छा महसूस करेंगे. कार्यक्षेत्र में सकारात्मकता कायम रहेगी. क्या न करें- आज वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें.
तुला राशि – आर्थिक मामले सुलझेंगे. लंबे समय से आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. आपको किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आपको अपने प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन किसी से भी कठोर भाषा का प्रयोग न करें.
वृश्चिक राशि – व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. आपको राजनीतिक लाभ मिलेगा. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. आपकी प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें.
धनु राशि – भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी. इस दौरान आपको व्यवसायिक लाभ भी मिल सकता है. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. क्या न करें- आज के दिन सरकारी तंत्र से न उलझें.
मकर राशि – जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. आपके व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. आपकी प्रेम एंव संतान से दूरी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन अपने व्यवसायिक साझेदार से न उलझें.
कुंभ राशि – आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें.
मीन राशि – . लंबे समय से आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपका व्यापार ठीक रहेगा. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. आपकी प्रेम एवं संतान से समीपता बढ़ेगी. क्या न करें- आज के दिन किसी तरह का कोई निवेश न करें.