Let’s travel together.

बिहार: बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद, खगड़िया में माकपा नेता की गोली मारकर हत्या

0 36

बिहार के खगड़िया में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद से अपराधी बेलगाम हो गए हैं. यहां बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. ताजा मामला जिले के मोरकाही थाना इलाके के सबलपुर इटवा का है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर माकपा के स्थानीय नेता की हत्या कर दी. इलाके के चर्चित अमीन शंभू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है.

बदमाशों ने 55 साल के अमीन को एक गोली मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें खगड़िया सदर अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर भेज दिया है. लेकिन इलाज के लिए पटना जाने के दौरान रास्ते में शंभू सिंह की मौत हो गई. हालांकि घटना के वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

बाइक पर सवार थे दो बदमाश

घटना के चश्मदीद दिनेश राय ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम सोनमनखी रोड में जमीन की पैमाईश करके शंभू बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. हालांकि मोरकाही थानाध्यक्ष विजय सहनी ने कहा कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है.

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस

वहीं माकपा के स्थानीय नेता और खगड़िया लोकसभा सीट से महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी संजय कुमार ने कहा कि जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. मामले में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है. ऐसा लगता है मानो सरकार की ओर से अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है. संजय कुमार ने आगे कहा की क्या यही है सुशासन का राज, जहां आम आदमी से लेकर नेता तक सुरक्षित नहीं हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811