रायसेन किले पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विधायक और अधिकारियों ने किया श्रमदान, प्राचीन तालाब और बावड़ी की सफाई
रायसेन। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, कलेक्टर श्री अरविंद दुबे, एएसपी श्री कमलेश कुमार, एसडीएम, तहसीलदार, सीएमएचओ, सीएमओ सहित कई अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने रायसेन किले पर स्थित प्राचीन तालाब और बावड़ी की साफ-सफाई की और श्रमदान में भाग लिया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल स्रोतों का संरक्षण करना और उन्हें स्वच्छ बनाए रखना है, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी की गुणवत्ता और उपलब्धता में सुधार हो सके। सभी अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने मिलकर मेहनत से तालाब और बावड़ी की सफाई की, जिसमें कचरा हटाना, जल निकासी की व्यवस्था करना और अन्य सफाई कार्य शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान, विधायक डॉ. चौधरी ने कहा कि जल संरक्षण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और इस तरह के सामूहिक प्रयासों से हम अपने जल संसाधनों को सुरक्षित और संरक्षित रख सकते हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ऐसे कई और प्रयास किए जाएंगे, जिससे पूरे जिले में जल स्रोतों की स्थिति में सुधार हो सके।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने भी इस अभियान की सराहना की और सभी स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे भी इस तरह के अभियानों में भाग लें और जल संरक्षण की दिशा में अपना योगदान दें। कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने बताया कि प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके।
–न्यूज़ सोर्स हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी रायसेन