सुरेंद्र जैन धरसींवा
हमर धरसींवा स्वच्छ धरसीवा को धरातल पर साकार करते हुए स्वच्छता के क्षेत्र में धरसींवा आसपास की ग्राम पंचायतों को भी पीछे छोड़ रहा है।
धरसींवा ग्राम पंचायत को पूर्ण स्वच्छ बनाये रखने महिला स्वसहायता समूह भी अहम भूमिका निभा रहा है डोर टू डोर सूखा व गीला कचरा कलेक्शन करने स्वसहायता समूह की महिलाएं घर घर हर घर जाती हैं और सूखा व गीला कचड़ा एकत्रित कर इसे एक नियत स्थान पर एकत्र करती हैं ग्रामीण रहवासी भी अपने गांव के गलियारों को स्वच्छ बनाये रखने में अहम योगदान देते हैं वह कूड़ा कचरा सड़को पर नहीं फेकते बल्कि डब्बो में डालते हैं जिसे कचरा कलेक्शन करने वाली स्वसहायता समूह की महिलाएं ई रिक्शा से आकर उठाकर ले जाती हैं
ग्राम पंचायत के उपसरपंच साहिल खान के अथक प्रयास से जहां धरसींवा मुख्यालय स्वच्छता में नम्बर वन है वहीं विकास के मामले में भी सबको पीछे छोड़ रहा है गांव के हर मोहल्ले में छोटी छोटी गलियों को भी सीमेंट कांक्रीटीकरण कराया गया है ग्रामीण पेयजल के लिए परेसान न हों इसके लिए हर मोहल्ले में बोर कराकर बड़ी बड़ी सिंटेक्स की पानी टंकियां स्थापित की गई हैं जिनसे चौबीसों घण्टे ग्रामीणों को भरपूर पेयजल मिलता रहता है इतना ही नहीं साप्ताहिक बाजार भी यहां स्वच्छता में सबको पीछे छोड़ रहा है बाजार में सब्जी बिक्रेताओं को दुकान लगाने चबूतरे बनाये गए हैं और रोशनी की भी समुचित व्यवस्था की गई तो
साहिल खान कहते हैं गांव हमारा अपना है अपना गांव पूर्ण स्वच्छ रहे ग्रामीण समस्याओं से मुक्त रहें ग्रामीणों को सड़क बिजली पानी की कभी कोई समस्या न हो यही हमारा उद्देश्य है
जनपद सीईओ हुई प्रसन्न
धरसींवा ग्राम पंचायत की व्यवस्थाओं वहां की साफ सफाई को देखकर जनपद पंचायत सीईओ भी प्रसन्न नजर आई उन्होंने कहा कि गांव का भृमण करने पर गांव में जो स्वच्छता देखी बेहतर है उन्होंने ग्रामीणों से अपील भी की है कि अपने अपने गांव को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने कूड़ा कचरा सड़को पर न फेंके