मध्य प्रदेश के इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र स्थित शासकीय मेंटल हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी ई मेल के माध्यम से हॉस्पिटल प्रबंधन को प्राप्त हुई है। जिसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन ने इंदौर क्राइम ब्रांच को की है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच और बम स्क्वॉड , डॉग स्क्वॉड सहित बाणगंगा पुलिस मौके पर चेकिंग करने पहुंच गई। जहां उन्हें इस तरह की कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
वहीं इस मामले में पुलिस के द्वारा ई मेल भेजने वाले को आईपी एड्रेस के माध्यम से ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। इस तरह के मेल देश के और भी कई हॉस्पिटल को भेजे गए हैं। जिनकी भी जानकारी पुलिस को मिली है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया है कि एक मेल आया था। जिसमें बताया गया था कि अस्पताल के अंदर बम अटैक होने वाला है। जिसमें कई लोगों की मृत्यु हो सकती है, यह मेल कई अस्पतालों को किया गया है। फिलहाल पुलिस वहां पर लगातार सर्चिंग कर रही है।