सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
रविवार को थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें नगर और क्षेत्र में भगवान परशुराम जयंती और मुस्लिम धर्मावलंबियों का ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने को लेकर चर्चा हुई। वही अक्षय तृतीया भी होने पर सामाजिक विवाह सम्मेलन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में एसडीओपी राजेश तिवारी, तहसीलदार रामजी लाल वर्मा, और थाना प्रभारी की मौजूदगी में दोनों ही समुदायों के लोग उपस्थित रहे। और सभी ने एकता के साथ त्यौहार मनाए जाने को लेकर खुशी जाहिर की। भगवान परशुराम जयंती 3 मई को मनाई जाएगी। इस अवसर पर महेश नामदेव, सलीम काजी, गुड्डू कन्डेक्टर, तुलसी राम यादव, महेंद्र यादव, संदीप शर्मा,गजेन्द्र गुप्ता, आदि नागरिक उपस्थित रहे।