सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
सांची शहर का तापमान लगातार बढ़ने से गर्मी का रोद्र रूप देखकर लोगों में बैचैनी बढने लगी थी तथा लोग कूलर पंखों से ठंडी हवा का सहारा लेने की उम्मीद कर रहे थे परन्तु बेतहाशा बढ़ती गर्मी से कूलर पंखों ने भी जवाब दे दिया वह भी गर्म हवा फेंक रहे थे जिससे लोगों को गर्मी से परेशानी उठानी पड़ रही थी इस बेतहाशा गर्मी से मुस्लिम समाज के लोग लगातार रोजे रखते दिखाई दे रहे थे कि आज अचानक दौपहर में आसमान में छाए बादलों तथा बूंदाबांदी से राहत की सांस ली बादलों के छाने से गर्मी से राहत मिली । आसमान में बादल उमड़ते रहे तथा धूप छांव का खेल चलता रहा जिससे मौसम में कुछ ठंडक घुली लोगों को आसमान में छाए बादलों से राहत मिलती दिखाई दी ।