रायसेन। महिलाओं, बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के लिये, आनंद संस्थान आध्यात्म विभाग 14 जनवरी से 28 जनवरी तक सम्पूर्ण में साथ रायसेन जिले में भी आनंद उत्सव का आयोजन करेगा |
आनंद संस्थान की जिल्ला सम्पर्क व्यक्ति श्रीमति वर्णाश्रीवास्तव ने बताया कि आनंद उत्सव आयोजन में जिले की सभी 494 पंचायतों को शामिल किया जावेगा ।इसके लिये प्रत्येक पंचायतों के कलस्टर का निर्माण एवं आनंद उत्सव स्थल का चयन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी से थी जो कार्य पूर्ण हो गया है अब दिनांक 14 जनवरी से 28 जनवरी तक क्लस्टरों पर चयनित आनंद उत्सव स्थल पर महिलाओं, बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के लिये कबड्डी, बो को, दौड, रस्साकशी, एवं अन्य स्थानीय खेलों का आयोजन किया जावेगा । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन की मंशानुसार सम्पूर्ण जिले के आयोजन हेतु कलेक्टर रायसेन श्री अरबिन्द दुवे की अध्यक्षता में समीति का गठन कर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को इस महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी कार्य को करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है।