सत्येंद्र जोशी
रायसेन। शहर में भगवान परशुराम जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने और मुस्लिम धर्मावलंबियों का ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने को लेकर शहर कोतवाली में आज शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें नायब तहसीलदार शिवांगी खरे और टीआई आशीष सप्रे की मौजूदगी में दोनों ही समुदाय के लोग उपस्थित हुए और सभी ने एकता के साथ त्योहार मनाए जाने को लेकर खुशी जाहिर की। भगवान परशुराम जयंती 3 मई को मनाई जाएगी।
भगवान श्री परशुराम प्रकट उत्सव के शुभ अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम प्रकट उत्सव मनाया जाएगा।
इस मौके पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भव्य चल समारोह 3 मई 2022 दिन मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे भगवान परशुराम मंदिर संस्कार कॉलोनी से चल समारोह प्रारंभ होकर मुखर्जी नगर, गंज बाजार, महामाया चौक, आशा मेडिकल, रामलीला मार्ग होते हुए रामलीला गेट से सागर रोड, मुखर्जी नगर गेट से वापस श्री परशुराम मंदिर संस्कार कॉलोनी आकर पूजा अर्चना उपरांत समापन होगा।
इस त्यौहार को धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाई जाने को लेकर शांति समिति की मीटिंग में हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पति राम प्रजापति, पूर्व अध्यक्ष राजू राठौर, बबलू ठाकुर, बृजेश चतुर्वेदी, श्री पाराशर जी, मुकेश शर्मा, मनोज यादव, लखन चक्रवर्ती, हरीश मिश्र, चंद्र कृष्ण रघुवंशी आदि कई वरिष्ठ जन उपस्थित हुए। सभी ने त्योहार खुशी के साथ मनाए जाने की बात कही इस में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी भी रहेगी। वहीं नगर में साफ-सफाई की जाएं। सड़क के दोनों और चुना डाला जाए। इस पर टीआई ने नगर पालिका प्रशासन को निर्देश दिए हैं। टीआई श्री सप्रे ने कहा कि हमें बड़ी खुशी होती है कि काफी अच्छा शहर है। दोनों ही समुदाय के लोग अच्छे से एकजुटता के साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं। मीटिंग में उपस्थित मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट फरहान अली और सचिव अय्यूब कुरैशी ने कहा की अगर आज चांद दिख जाता है तो ईद 2 तारीख को होगी। ईद के त्यौहार को लेकर सभी में खुशी है और शांति सौहार्द के साथ त्यौहार मनाए जाएंगे।