-वर्तमान में उज्जैन में नायब तहसीलदार पर पदस्थ
उप निरीक्षक की बेटी का जनपद सीईओ और डीएसपी में चयन होने से हर्ष
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
थाना बेगमगंज में पदस्थ उप निरीक्षक हरिओम चौबे की बेटी प्राची चौबे ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की है जिसमें उनका चयन जनपद सीईओ के पद पर किया गया है वहीं वेटिंग में डीएसपी के पद पर भी चयनित होने से पुलिस महकमा सहित शहर में खुशी की लहर है। प्राची ने न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि पुलिस डिपार्टमेंट का नाम रोशन किया है।
आपको बता दें कि प्राची चौबे ने सन 2020 में पहले प्रयास में मप्र. उच्च परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग में प्रथम प्रयास में नायब तहसीलदार का पद हासिल किया था। वर्तमान में प्राची चौबे इन्दौर रेंज में पदस्थ है। प्राची चौबे ने दूसरे प्रयास में वर्ष 2021 की परीक्षा दी थी जिसका परीक्षा परिणाम गत दिवस आया जिसमें मध्यप्रदेश के महिला अनारक्षित- वर्ग का एक मात्र पद जनपद पंचायत सीईओ एवं उप पुलिस अधीक्षक का पद हासिल किया है। उनके दो-दो पदों पर चयन होने से पुलिस महकमा गर्व महसूस कर रहा है वहीं चिर परिचितों रिश्तेदारों एवं शुभचिंतकों में खुशी की लहर है और उन्होंने प्राची के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उन्हें बधाई दी है।