विदिशा सीट से रिकार्ड मतों से जीतने के बाद शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले बूथ अध्यक्ष ऑटो चालक के यहाँ पहुंचे, परिजनों से की मुलाकात
रायसेन।पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा लोकसभा सीट से अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रचंड बहुमतों से जीत हासिल की है, शिवराज सिंह चौहान पहले भी विदिशा सीट पर पांच बार सांसद रह चुके हैं पर इस बार के परिणाम में उन्होंने खुद का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है 8 लाख 21 हजार 408 मतों जीत दर्ज कराई है, मंगलवार रात को मतगणना स्थल शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रिटर्निंग अधिकारी कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा उनको प्रमाण पत्र सौपा गया। इसके बाद वे सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे यहां पहले से मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गर्मजोशी स्वागत किया इस मौके पर भाजपा कार्यालय में ढोल नगाड़े के साथ जमकर आतिशबाजी की गई फिर शहर में विजय जुलूस निकाला गया जो की शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ पाटनदेव पहुंचा यहां प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में शिवराज सिंह चौहान ने पूजा अर्चना कर दर्शन किए और अपनी जीत के बाद भगवान से आशीर्वाद दिया।
पोलिंग बूथ अध्यक्ष ऑटो चालक के घर पहुंचे शिवराज
विदिशा सीट से रिजल्ट घोषित होने के बाद सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन जिला मुख्यालय के वार्ड 14 निवासी पोलिंग बूथ अध्यक्ष ऑटो चालक राजू बैरागी कि जहां पहुंचे यहां शिवराज ने राजू के परिजनों से मुलाकात की वही पोलिंग बूथ समिति के सदस्यों से भी चर्चा मुलाकात की शिवराज सिंह चौहान ने कहा की पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं जिनके द्वारा दिन-रात मेहनत करके अपनी अपनी पोलिंग पर जीत दिलाई है ऐसे कार्यकर्ताओं को मनोबल बढ़ाने उनसे मुलाकात की है। प्रचंड बहुमतों से जीत दर्ज करने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने हाथ जोड़कर जनता जनार्दन का धन्यवाद करते हुए आभार माना और कहा कि जनता ही मेरे लिए भगवान है।