Let’s travel together.

बहन के देवर ने किया रेप, MMS मंगेतर को भेजा; रोते हुए पुलिस से बोली- अब मेरी शादी…

0 36

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवती ने अपनी बहन के देवर पर रेप का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर देवर ने उसके साथ रेप किया और अब आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी का नाम मोनू उर्फ जगेश्वर है.

गुलरिहा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की शादी कुशीनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में हुई है. शादी के बाद बहन का देवर मेरे घर आने-जाने लगा. उसने मुझसे दोस्ती कर ली. कुछ दिन के बाद उसने कहा कि जब भी मैं फोन मिलाता हूं तो तुम्हारे घरवाले तुमसे बात नहीं करवाते हैं. इसलिए मैं तुम्हें एक नया मोबाइल खरीद कर दे रहा हूं. उसके बाद उसने मोबाइल व नया सिम मुझे दिया और वीडियो कॉल पर भी बात होने लगी. यही नहीं, बहन की ससुराल में जरूरत पड़ने पर मैं भी वहां जाती थी. वह मुझे साथ लेकर घूमता-फिरता था. अचानक एक दिन उसने मेरा हाथ पकड़ कर शादी करने का वादा किया और बहला- फुसलाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया.

युवती ने लगाया आरोप

युवती का आरोप है कि आरोपी युवक बार-बार मेरे घर भी आता-जाता था और जैसे ही मौका मिलता था मेरे साथ संबंध बनाता था. इस दौरान उसने कई आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए थे, जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी. मैं जब भी शादी के लिए कहती तो वह टाल-मटोल करता रहा. कभी परिवार वालों की असहमति की बात करता था, तो कभी नौकरी नहीं मिलने की बात बताता था. ऐसे में जब काफी समय बीत गया और वह शादी से भागने लगा तो मेरे घरवालों ने मेरी शादी दूसरी जगह तय कर दी. इसकी जानकारी होने पर मोनू ने कहा कि मेरा दिया हुआ मोबाइल वापस कर दो. उसके बाद जहां मन करे वहां शादी कर लो. मैंने उसे मोबाइल लौटा दिया और उसके बाद उससे मेरी बातचीत पूरी तरह से बंद हो गई.

आपत्तिजनक वीडियो मंगेतर को भेजा

युवती ने पुलिस को बताया कि उसने मेरी एक फेक आईडी बनाई और मेरा आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने लगा. यही नहीं, जिस लड़के से मेरी शादी तय हुई है, उसके पास भी वह वीडियो भेज दिया. यही नहीं, इंटरनेट पर वह आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के साथ ही मेरे अन्य रिश्तेदारों के पास भी उसने उसे भेज दिया. ऐसे में मेरी शादी टूटने के कगार पर पहुंच गई है. मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं. पहले तो उसने शादी का वादा तोड़ा. मेरे साथ दुष्कर्म किया, अब इस तरह आपत्तिजनक वीडियो को वायरल कर रहा है. ऐसे में मैं कहीं भी मुंह दिखाने के लायक नहीं रह गई हूं.

इस इस संबंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर गुलरिहा थाने में कुशीनगर जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र निवासी मोनू उर्फ जगेश्वर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811