Let’s travel together.
Ad

गांधी भवन में आज होगा नाटक, फॉक डांस, गायन और पेंटिंग एग्जीबिशन का प्रदर्शन

0 64

 

भोपाल। गांधी भवन द्वारा आयोजित 16 दिवसीय कला शिविर और यूथ इंटर्नशिप का समापन पद्म श्री विजयदत्त श्रीधर Vijay Dutt Shridhar के मुख्य आतिथ्य और श्री संजय सिंह Sanjoy Damyanti की अध्यक्षता में आज शाम 06 बजे संपन्न होगा। साथ ही अतिथियों के रूप में हमारे बीच होंगे गांधी भवन न्यास के वरिष्ठ न्यासीगण श्री Arun Danayak, श्री महेश सक्सेना, श्री राजेश बादल, श्री राकेश दीवान तथा भोपाल के वरिष्ठ समाज सेवी जन, कला प्रेमी, पत्रकार बंधु, लेखक, विद्वतजन व बच्चों के माता-पिता व दोस्त।

इस कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं में अनुशासनात्मक जीवन शैली के साथ अपने व्यक्तित्व के हुनर को निखारना था, जिसमें योग, प्राणायाम, संगीत, आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग और एक्टिंग का प्रशिक्षण दिया गया और कुछ गायन, सिंगिंग परफॉर्मेंस तैयार करने के साथ गांधी जी पर नाटक भी तैयार किया गया हैं। नाटक का नाम *बापू जब बच्चे थे* के पटकथा लेखक श्री Rajesh Badal हैं निर्देशन कुलदीप रघुवंशी ने किया। राजस्थानी डांस, जुंबा डांस व बधाई नृत्य सुश्री Bhagwati Kadve के मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया जायेगा। वहीं क्राफ्टिंग और पेंटिंग की एक एग्जीबिशन लगाई जाएगी जिसे 15 दिन में इन्हीं बच्चों ने तैयार किया है। इसका प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देने का काम सुश्री पूजा बिष्ट, सुश्री गीता, सुश्री प्रीति मेहर Preeti Mehar ने किया। संगीत व भजन प्रस्तुति का निर्देशन श्री हर्षित तिवारी करेंगे। योग तथा प्रार्थना का निर्देशन श्री अभिषेक अज्ञानी करेंगे।
गांधी भवन न्यास के सचिव दयाराम नामदेव ने कहा कि हमारा यह छोटा सा प्रयास मंच पर बच्चों को प्रस्तुति हेतु ला पाया है लेकिन इस प्रस्तुति की हौसला अफजाई बच्चों के मनोबल में वृद्धि करेगी। और उनके हुनर को एक दिशा प्राप्त हो सकेगी। अतः मैं भोपाल के समस्त सामान्य वरिष्ठ जनों समाजसेवियों से निवेदन करता हूं कि आप हमारे साथ इस कार्यक्रम में अपने परिवार और इष्टमित्रों सहित जरूर शरीक हों। आपकी गरिमामई उपस्थिति हमारे लिए प्रेरणा से कम नहीं है।
समापन समारोह की व्यवस्था और जिम्मेदारी भी हम एक नवीन नेतृत्व के दायित्व में संपन्न करेंगे। इस जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले यह युवा पिछले 20 दिनों से शिविर के संचालन के साथ-साथ अपनी वैचारिक समझ को मजबूत करने इंटर्नशिप कार्यशाला का हिस्सा थे जिसमें प्रमुख रूप से मोहन दीक्षित Mohan Dixit आकाश बंजारा, भगवती कड़वे, रश्मी शर्मा, इशिका राठौर, पूजा विष्ट, सुमन राठौर, प्रीति मेहर, शिवानी निक्कम, प्राची परसाई, शिवाशीष तिवारी Shivasheesh Tiwari मदीहा बेग, गीता, अनुपमा नामदेव, आरती धुर्वे, विवेक तिवारी, संदीप धुर्वे, मेहविश, करुणा, अंकित मिश्रा Ankit Mishra हैं। इस व्यवस्था को संभालने में गांधी भवन न्यास के समस्त कार्यकर्ता हमारे साथ होंगे जलजा नायर, सुनील सेट्टी, Sunil Malviya पवन दुबे लक्ष्मी शंकर शुक्ला चिमन चंडी प्रसाद शर्मा, इंद्र मनी सेन, अहमद असगर, सऊफ, सुभाष गीद, मुकेश गोटाबाई वीरेंद्र। कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू होंगे। कार्यक्रम के समापन पर स्वल्पाहार की भी व्यवस्था है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811