रायसेन। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह के गृह क्षेत्र केवट पिपलिया में स्व.भावी जी की तेरहवीं और गंगाजली पूजन में सम्मिलित होकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री चौहान ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी, इस दुख की घड़ी में परिवार को धैर्य और साहस प्रदान करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रावउदय प्रताप सिंह, विधायक विश्वनाथ पटेल, नर्मदा पुरम संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी, सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, सांसद रमाकांत भार्गव, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, नरसिंहपुर भाजपा जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, और पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी ने दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और परिवार को सांत्वना दी।
इस शोक सभा में क्षेत्र के स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने भी स्वर्गीय भावी श्रीमती पुष्पा सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की।
न्यूज़ सोर्स- हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी रायसेन