मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची ब्लॉक के ग्राम पंचायत दीवानगंज मैं सीवेज का गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है, जिससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन के लिए लोगों को दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा है। पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। इससे लोगों में रोष गहराता जा रहा है। दीवानगंज रोड के पीछे वाली गली मैं दोनों तरफ नाली होने के बावजूद भी रोड पर सीवेज का गंदा पानी बह रहा है जिस कारण पढ़ने वाले बच्चों , आंगनवाड़ी जाने वाले बच्चे को निकलने में रोज होती है परेशानी साथ ही मोहल्ला पड़ोस के लोग भी हो रहे हैं परेशान।
इस नाली पर ग्राम के लोगों ने अपने चबूतरे बना लिए और नाली को पूरी तरह से बंद कर दिया गया जिससे इसकी सुचारू रूप से साफ सफाई नहीं हो पाती है और नाली चोक हो जाती है जिससे सीवेज का पानी नाली से निकलना बंद हो गया है यही सीवेज का पानी जहां से नाली बंद है वहां से बाहर निकल कर मुख्य सड़क से बे रहा है ठीक तरीके से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। महीनों से नाली जाम है। इससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। मोहल्ला निवासी शक्ति नायक, सुरेंद्र नायक, मोतीराम धाकड़, अजय धाकड़ रोशन नायक, तोरण नायक आदि ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी जमा होने से आवागमन ने आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों सामना करना पड़ रहा है। इसी मार्ग से होते हुए पढ़ने वाले बच्चे कन्या शाला दीवानगंज और हाई सेकेंडरी स्कूल दीवानगंज जाते हैं पढ़ने वाले बच्चे इसी गंदे पानी के बीच से आने-जाने को विवश हैं। यदि कोई वाहन तेज गति से निकलताा है सीवेज का गंदा पानी उचक कर सड़क पर चलने वाले पैदल व्यक्ति के कपड़ों में लग जाता है इस गंदे पानी के कारण संक्रमण और बीमारियों का भय हमेशा बना रहता है नाली के बगल में ही तोरण नायक का कच्चा मकान है बारिश के समय जब नाली चोक हो जाती है तो तोरण नायक के घर में सीवेज का गंदा पानी भर जाता है जिससे तोरण नायक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तोरण नायक की दीवार पर हमेशा सिणन बनी रहती है जिससे उसका घर गिरने का अंदेशा हमेशा रहता है
पंचायत द्वारा सफाई कर्मी को नाली साफ करने के लिए भेजा जाता है तो नालियों पर कब्जे कर रखे ग्रामवासी सफाई करने वालों से लड़ने लगते हैं जिस कारण उतनी जगह नाली सफाई के लिए रह जाती है हमने कई बार कहा है कि इस जगह से अपने कब्जे हटा ले जिससे सीवेज का पानी निकल सके इसके बावजूद भी लोग नालियों के ऊपर से अपने कब्जे नहीं हटा रहे हैं जिससे सीवेज का पानी रोड के ऊपर बह रहा है इस मार्ग से निकलने वाले बच्चे और ग्राम वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत द्वारा कई बार नोटिस भी दे चुके हैं इसके बावजूद भी नाली के ऊपर से कब्जे नहीं हटाया जा रहा है।
दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक