ऍम पी एल सीजन – 3 का फाईनल मुकाबला जीता राईनॉस, मिनी वर्ग बाइस ने जीता टस्कर बालिका वर्ग में मण्डीदीप प्रिंसेस रही विजेता
रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
एम पी सीजन – 3 का फाईनल मैच जो की मंडीदीप राईनॉस व मंडीदीप टाईगर के बीच खेला गया। राईनॉस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । राईनास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 130 रन बनाये, जिसमे निहाल करौसिया ने 31 बॉल पर 44 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछे करने उत्तरी टाईगर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 112 रन बनाए , जिसमे करन लौधी ने 37 बॉल पर 41 रन का योगदान दिया। इस प्रकार राईनॉस ने 18 रन से मैच को जीत लिया। फाईनल मैच का मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बेट्समैन निहाल करौसिया , मैन ऑफ द सीरीज आकाश वर्मा व बेस्ट बॉलर नरेन्द्र बघेल को दिया गया।
वहीं मिनी वर्ग मे मैन ऑफ द सीरीज टस्कर के खिलाड़ी अभिनव मोदक, बेस्ट बेट्समैन जैगुआर के खिलाड़ी हर्ष बैरागी व बेस्ट बॉलर गौरव को दी गई, वहीं बालिका वर्ग मे मैन ऑफ द मैच निर्मला नौरिया रहीं।
आज ही MPL सीजन 3 का समापन हुआ ,इस अक्सर पर खिलाडी को पुरुस्कार देने के लिए MPL के डारेक्टर मौजूद रहे जिसमे राजेन्द्र अग्रवाल,जगदीस सोनी,अरविन्द जैन ,दिलीप जैन,राजा अग्रवाल साथ ही अमित तिवारी,राजकुमार श्रीवास्तव,देवी अजमेरा ,सुनील खामरा ,जैन साहब तथा पत्रकार रोहित ठाकुर भी उपस्थित रहे।
ये जानकारी MPL सचिव निसार सर द्वारा दी गयी।
इन्होने बताया कि अगला सीजन अलग प्रकार का होगा।