रायसेन। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही माँ तुझे प्रणाम योजना में रायसेन के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक राहुल लोधी का चयन हुआ है। राहुल माँ तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत बाघा हुसैनीवाला बॉर्डर ,अमृतसर पंजाब के लिए 11 अक्टूबर को भोपाल से रवाना होंगे विभाग का उद्देश्य युवाओं को भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना है जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी जिला समन्वयक योगेश कुमार एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी बी मिंज परिवारजनों एवं मित्रो ने राहुल के चयन होने पर शुभकामनाएं दी।