बड़वानी। भीषण गर्मी के बीच बीते सप्ताह से समीप नर्मदा नदी में बैकवाटर लगातार बढ़ रहा है। रविवार शाम को करीब 121.500 मीटर तक बैकवाटर रहा। इससे घाट पर बना छोटा मंदिर डूब गया और छत्रियों की जमीन डूब गई। वहीं नए घाट का निचले हिस्से की सीढ़ियां जलमग्न हो गई। नर्मदा में पानी बढ़ रहा है।
बढ़ते बैकवाटर के चलते घाट निर्माण समिति द्वारा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से गहरे पानी में स्नान नहीं करने का आह्वान किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि राजघाट-कुकरा सरदार सरोवर बांध की डूब में शामिल है। यहां खतरे का निशान 123.280 मीटर है। जिसके विरूद्ध फिलहाल बैकवाटर 121.500 मीटर तक पहुंच गया है।
भक्तों ने बताया कि बीते चार-पांच दिन से बैकवाटर एकाएक बढ़ रहा है। क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए विशेषकर शाम के समय बड़ी संख्या में लोग नर्मदा स्नान के लिए पहुंच रहे है।महिला-पुरुषों के साथ ही युवा-बच्चे जलक्रीड़ा का आनंद ले रहे हैं।