बिहार के पूर्णिया जिले में जीरो माइल के पास उस समय लोगों की भीड़ जमा हो गई जब एक लड़की और लड़के के बीच मारपीट होने लगी. वहीं लड़की ने लड़के को पकड़ कर रखा था और उसे अपना पति बता रही थी. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर दोनों लड़का और लड़की को पकड़ कर थाना लेकर आई. वहीं युवती ने बताया कि लड़का उसका पति है, जिसने पूर्णिया के आस्था मंदिर में उससे शादी की थी.
युवक शादी करने के बाद ऑटो लाने के बहाने वहां से गायब हो गया था. उस घटना के बाद युवती, युवक को खोजती रही. उसे खोजते-खोजते जब वह जीरो माइल के पास पहुंची तो उसने देखा कि युवक फोन पर बात कर रहा था. युवक को फोन से बात करता देख युवती ने उसे पकड़ लिया और थाने में शादी का पूरा वीडियो और फोटो दिखाया.
मां के इलाज के दौरान दोनों में हुआ था प्यार
पीड़ित युवती ने बताया कि वह फिजियोथेरेपी क्लिनिक में काम करती है. साल 2019 में अंजनी कुमार नाम का युवक अपनी मां का इलाज कराने के लिए क्लिनिक में लेकर आया था. वहीं मरीज के नाम और डिटेल लेने में मोबाइल नंबर भी शेयर किया गया था. एक दिन महिला के न आने पर उसे फोन किया गया, जो कि उसके बेटे का नंबर था.
पीड़ित युवती ममता कुमारी ने बताया कि युवक के पास नंबर चले जाने से वह बार-बार मैसेज और फोन भी करने लगा. युवती ने बताया कि वह अनुसूचित जाति से आती है, जबकि लड़का उच्च जाति का ब्राह्मण है. जब इस बात की दुहाई लड़के को दी गई तो लड़के ने कहा कि “प्यार में जाति धर्म नहीं देखा जाता है”. जिसके बाद युवती उसके झांसे में आ गई और दोनों मिलने लगे. युवती ने बताया कि इस दौरान वह गर्भवती भी हो गई मगर शादी और समाज की दुहाई देकर उसका गर्भपात करवा दिया गया.
युवक की करतूत देख घरवालों ने करा दी थी दूसरी शादी
युवती ने बताया कि लड़के के इस व्यवहार के कारण से वह समझ गई कि उसके साथ धोखा हुआ है. फिर युवती ने महिला थाने में युवक और उसके घरवालों के ऊपर मामला दर्ज कराया. इधर अपने बेटे की करतूत देखकर घरवालों ने आनन-फानन में युवक की शादी समस्तीपुर जिले में करवा दी. जब यह बात युवती को पता चली तो वह युवक को खोजने लगी. आने-जाने वाले रास्ते मे उसका इंतजार करने लगी.
इसी खोजबीन के दौरान युवती को गुलाबाग के जीरो माइल के पास युवक दिखाई दिया. उसे देखकर वह शोर मचाने लगी और युवक को पकड़ लिया. इस दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई. इस घटना में युवती की बहन के आंख में गंभीर चोट भी आई है. युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.