Let’s travel together.

बेटे के गांजा पीने से परेशान थी माँ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप से बेटे ने छोड़ी नशे की लत

0 260

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की दरियादिली फिर आई सामने 

रायसेन । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई,अपने बेटे की गांजा पीने की लत से परेशान होकर बुजुर्ग महिला जब अमृत मीणा से मिली तो उन्होंने महिला के साथ खुद उसके घर जाकर बेटे को समझाइश दी।बेटे ने भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सामने अपने गांजा पीने की चिलम को तोड़कर फेंक दिया और गांजे की पुड़िया को भी आग लगाई।

-रायसेन में अपनी दरियादिली के लिए जाने जाने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई है जहां एक बुजुर्ग महिला हरि बाई अपने बेटे के गांजा पीने की लत से परेशान होकर शिकायत करने जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के पास पहुंची तो उन्होंने उस महिला को अपनी गाड़ी में बिठाकर उस महिला के घर जाकर बेटे मिंटू को समझाइश दी और कभी भी गांजा नही पीने के लिए बचन लिया।मिंटू ने भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा को वचन दिया की जिंदगी में कभी भी गांजा नही पियूँगा और अपने दोनों छोटे भाइयों सहित बुजुर्ग मां-बाप का ख्याल रखूंगा।इतना सुनकर बुजुर्ग महिला हरि बाई की आंखों में आंसू आ गए।

आपको बता दें कि हरि बाई का बेटा मिंटू विगत कई महीनों से गांजा पीकर घर में और आस पड़ोस में मारपीट कर रहा था और मोहल्ले के लोगों से लड़ाई झगड़ा कर रहा था, इन सभी बातों से परेशान होकर हरि बाई ने पुलिस से शिकायत करना उचित समझा,और उसके बाद अमृत मीणा ने हरी बाई के घर जाकर मिंटू को समझाया।हरि बाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा का धन्यवाद करना नहीं भूली।अमृत मीणा ने बताया कि समाज को एक मैसेज देने के लिए आज गांजा पीने वाले मिंटू के घर जाकर उसको समझाइस दी है मिंटू ने भी वचन दिया है कि आगे से किसी प्रकार का नशा नहीं करूंगा समाज के अन्य लोगों को भी नशा नहीं करना चाहिए।जिससे घर में सुख शांति बनी रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा राज में युवा, महिला और किसान परेशान, आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार मप्र में- जीतू पटवारी     |     मध्य प्रदेश में छह सीटों पर उत्साह के बीच तीन बजे तक 53.40 प्रतिशत मतदान     |     नीलगंगा चौराहे पर दो भाइयों ने मिलकर युवक की चाकू मारकर हत्या की     |     मप्र हाई कोर्ट ने तथ्य छिपाकर याचिका दायर करने पर लगाया 10 हजार जुर्माना, दी सख्त हिदायत     |     श्रम न्यायालय के आदेशानुसार शेष राशि का भुगतान ब्याज सहित करें, हाई कोर्ट ने दी 45 दिन की मोहलत     |     पांच महीने में 21 लाख रुपये बढ़ी शिवराज स‍िंंह चौहान की संपत्ति     |     इंदौर से चार रूट पर चलाई चार समर स्पेशल ट्रेन, फिर भी लंबी वेटिंग     |     पद्मश्री जोधइया बाई बैगा नहीं डाल सकीं वोट, उमरिया में उनके घर पर भी नहीं पहुंचा मतदान दल     |     राहुल गांधी 21 अप्रैल को सतना में करेंगे प्रचार, आसपास की दूसरी सीटों को भी साधने को कोशिश     |     मादा चीता वीरा को मुरैना से रेस्क्यू कर वापस लाया गया कूनो नेशनल पार्क     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811