रायसेन। 03 मई 2022 दिन मंगलवार को अक्षय त्रितीया को भगवान श्रीपरशुराम प्रकटोत्सव के अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम उत्सव मनाया जायेगा।
ब्राह्मण महा सभा के तत्वावधान में दिनांक 03 मई 2022 को प्रातः 9 बजे संस्कार भगवान परशुराम मंदिर से चल समारोह प्रारम्भ होकर मुखर्जी नगर, होकर गंजबाजार महामाया चौक, आशा मेडिकल, रामलीला मार्ग होते हुये रामलीला गेट से सागर रोड से मुखर्जी नगर गेट से वापिस श्री भगवान परशुराम मंदिर संस्कार कॉलोनी आकर पूजा अर्चना उपरान्त समापन होगा।
चल समारोह उपरांत संस्कार मंदिर प्रांगण में भोजन का आयोजन भी रखा गया है