रायसेन-PHE विभाग में मुर्ग़ा और शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा हे। वायरल वीडियो में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मेकेनिकल सेक्शन में सब इंजीनियर सहित अन्य कर्मचारी अवकाश के दिन दफ्तर में दारु मुर्गा पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे।

जहां एक और पानी की समस्या से जिले की जनता परेशान हे।बहीं ( PHE ) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में चल रही बेख़ौफ़ होकर मुर्ग़ा और शराब की पार्टी। कर रहे हे।PHE विभाग के आला अधिकारी और कर्मचारीयों की मिलीभगत से सरकारी दफ़्तर में ही चल पार्टी चल रही थी।

ज़िले में जहां जनता बूँद बूँद पानी की समस्या से परेशान हे और जिम्मेदार दफ़्तर में मुर्ग़ा और शराब पार्टी में व्यस्त हे। सरकारी दफ़्तर में आज रविवार के दिन मुर्ग़ा पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हे। वीडियो में आप देख सकते हे कि किस तरह चोरी और सीना जोरी की तर्ज पर पार्टी कर रहे कर्मचारी बोल रहे हे किबना लो वीडियो हमारा कुछ नहीं होगा।शराब के नशे में मीडिया से अभद्रता करते नजर आये । वीडियो मेंरायसेन पीएचई मैकेनिकल विभाग सब इंजीनियर महेंद्र तंतवार, बोरिंग मशीन आपरेटर यदुवंश शुक्ला पार्टी करते साफ दिखाई दे रहे हे।और मीडिया कर्मी से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हे।
वायरल वीडियो