Let’s travel together.

एमपी में गुंडाराज,सियरमऊ पेट्रोल पंप पर गुंडों का हमला,तोड़फोड़ हवाई फायर मालिक को जान से मारने की कोशिश

0 2,058

सियरमऊ सिलवानी रायसेन।एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में बढ़ते अपराधो दुष्कर्म की घटनाओं ने जनता के मन मे विशेषकर बेटियों के मातापिता को बेटियों की सुरक्षा को लेकर भयभीत कर दिया है तो वहीं अब गुंडों का खुला आतंक भी देखने को मिल रहा है बीती रात राजधानी से लगे रायसेन जिले के सियरमऊ में हथियारों से लैस गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ की व पंप संचालक को बेरहमी से पीटकर जान से मारने की कोशिश की ओर नगदी लगभग 60 हजार रुपये लूटकर गुंडो की टीम फरार हो गई हालांकि यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई बाबजूद घटना के 24 घण्टे बाद भी पुलिस का ढुलमुल रवैया उनकी कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है।


पेट्रोल पंप संचालक कृष्णकुमार जैन उर्फ गुड्डा के सुपुत्र दिव्यांश जैन उर्फ भूरा ने बताया कि उनका सियरमऊ में पेट्रोल पंप है बीती रात जब वह आफिस में हिसाब बना रहे थे तभी वाहन से कुछ हथियारबंद लोग पेट्रोल पंप पर पहुचे ओर हवाई फायर करने लगे हवाई फायर के बाद उन्होंने पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ शुरू कर दी वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही कुछ गुंडे उनके साथ भी मारपीट करने लगे और नगदी लगभग 60 हजार रुपये लूट लिए गुंडो ने लाठियों से उन पर हमला कर जान से मारने की कोशिश की किसी तरह उन्होंने गुंडो से अपनी जान तो बचा ली लेकिन गुंडो ने उनकी कार उनके पेट्रोल पंप में जमकर तोड़फोड़ की यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।


घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देने के बाबजूद पुलिस ने रात को ही कोई एक्शन नहीं लिया न ही गुंडो अपराधियो को पकड़ने की कोई पहल की इतना ही नहीं पेट्रोल पंप संचालक जिन पर हमला हुआ उनके कहे अनुसार रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कि गई जिससे पुलिस की कार्यवाही ओर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं


सीसीटीवी फुटेज से पहचाने गए गुंडो में एक जिला बदर का आरोपी
घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज देखकर पंप संचालक के पिता ने अपराधियो को पहचाना ओर उन्होंने सभी गुंडो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है
पेट्रोल पंप संचालक के मुताबिक जिन लोगो ने पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है उनमें बब्लू राजा राजपूत हेमन्त राय प्रिन्स राजा राजपूत रुद्रप्रताप राजपूत आदि की पहचान सीसीटीवी से करते हुए उनके नाम भी रिपोर्ट में दर्ज कराए हैं लुटेरे सुल्तानगंज की ओर से दो वाहनों में रात्रि लगभग 8 बजे पेट्रोल पंप पहुचे थे।
घटना से क्षेत्र में दहशत
रात्रि आठ बजे हुई पेट्रोल पंप पर लूटपाट तोड़फोड़ की इस घटना के बाद सियरमऊ में दहशत का माहौल है।हालाकि पुलिस ने चार आरोपितो के खिलाफ धारा 294,323,506,427,34 के तहत मामला दर्ज किया हे।लेकिन अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नही हुई हे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

योग शिविर : तृतीय दिवस पर प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान में हुआ योगाभ्यास     |     खेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आयोजन एक एवं दो फरवरी को, खेल प्रेमियों से लेकर आम जनों में भारी उत्साह का माहौल     |     विपिन बिहारीदास की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कल से, सांची रोड माता मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा, स्वागत की अपील     |     सद्गुरू कबीर-धनीधर्मदास साहब वंश प्रणाली के शाखा वंश गुरू बालापीर घासीदास साहेब की311 वां स्मृति दिवस पर विशेष      |     खेत में करंट से किसान की मौत, पोस्टमार्टम विवाद में नया मोड़, डॉक्टर अमन सेन की सफाई     |     ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत ग्राम गोरखी में व्याख्यान माला व जन जागरूकता रैली आयोजित     |     दमयंती व्याख्यान माला में पहुंचे मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत IAS एसएन मिश्रा     |     समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811