Let’s travel together.
Ad

वोटिंग के बीच फिर निशाने पर EVM, कहीं हुई खराब तो कहीं मिला बीजेपी का टैग

0 329

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में राजधानी दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी, ओडिशा की पुरी सीट पर वोटिंग के बीच ईवीएम खराब होने की जानकारी सामने आई है. राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी का कहना है कि धीमी वोटिंग चल रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग सुचारू मतदान सुनिश्चित करे.आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने भी कहा कि दिल्ली के कुछ इलाके में धीमी वोटिंग हो रही है. चांदनी चौक का दिल्ली गेट इलाका मुस्लिम बहुल इलाका है. यहां पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में लाइन लगी है और पिछले 2 घंटे से ईवीएम खराब है.

दिल्ली में EVM खराब

दिल्ली के चांदनी चौक के दिल्ली गेट में भी ईवीएम खराब होने की जानकारी सामने आई है. ईवीएम खराब होने की वजह से लोगों में काफी ज्यादा गुस्सा है. पिछले 2 घंटे से मतदान करने के लिए लोग लाइन में लगे हैं. मुस्लिम महिला वोटर का कहना है कि महंगाई, महिला सुरक्षा और बेरोजगारी के मुद्दे पर वोट कर रही हैं. मौजूदा सांसद और सरकार से लोग खफा है. वहीं पुरुष मुस्लिम वोटर का भी कहना है कि बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है और महंगाई की वजह से काफी परेशान है.

ओडिशा के पुरी में EVM खराब

ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने शिकायत की के EVM मशीन काम नहीं कर रही है, हम बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा EVM मशीन काम नहीं कर रही है, मैं रिटर्निंग ऑफिसर से बात कर रहा हूं. जब उन से पूछा गया कि बहुत लोग आए थे और मशीन के काम न करने की वजह से काफी लोग बिना वोट दिए वापस चले गए तो उस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा टाइम बढ़ाने के लिए बोला जाएगा. जितना समय मशीन काम नहीं की उतना समय टाइम बढ़ाया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती ने लगाए आरोप

दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट से पीडीपी की उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि मशीनों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है, कई जगह मशीन काम नहीं कर रही है. जिसके चलते महबूबा मुफ्ती धरने पर बैठ गई. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना किसी वजह के पीडीपी के पोलिंग एजेंट्स को थाने में बंद कर दिया है. कई जगह मशीन खराब की गई है, जगह-जगह से शिकायतें मिल रही हैं कि मशीनों (ईवीएम) से छेड़छाड़ की कोशिश की जा रही है.’ जिसके बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ महबूबा मुफ्ती मतदान के दौरान धरने पर बैठ गई है.

बंगाल में EVM में बीजेपी के टैग

पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी पार्टी ईवीएम से छेड़छाड़ कर वोटों में हेराफेरी करने की कोशिश कर रही थी. साथ ही पार्टी ने कहा कि आज बांकुरा के रघुनाथपुर में 5 ईवीएम पर बीजेपी का टैग लगा हुआ मिला. उन्होंने चुनाव आयोग से कहा कि तुरंत इस पर गौर करना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए.

उत्तर प्रदेश में भी EVM में दिक्कत

उत्तर प्रदेश में मौजूदा सांसद और सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी ने कहा कि, ” 2-3 जगहों पर ईवीएम में दिक्कत है, 2-3 जगहों पर छोटी-छोटी दिक्कतें हैं, कुछ अधिकारियों को खुद ट्रेनिंग नहीं है, और यहां तक ​​कि हमारे कुछ एजेंट को मालूम नहीं है.

चुनाव आयोग ने क्या कहा

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में अलग-अलर राज्यों से EVM खराब होने और छेड़छाड़ होने की खबर पर चुनाव आयोग ने कहा कि हर एक शिकायत पर चुनाव आयोग गौर करता है और उचित जांच परख के बाद ही निष्कर्ष के आधार पर जवाब दिया जाता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811