हंगामा करने बाले दाम्पति को पुलिस के हवाले किया
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
फसल कटाई के बाद खेत खाली होने पर किसानों द्वारा अपनी भूमि का सीमांकन कराने को लेकर राजस्व विभाग में आवेदनों की भरमार कर दी जाती है।
राजस्व विभाग भी खाली खेत होने पर अपनी टीम को भेजकर सीमांकन करवाता है । जिस किसान का सीमांकन होना होता है उसके आसपास के पड़ोसी किसानों के कब्जे को लेकर विवाद की स्थिति ना बने इसलिए चिलचिलाती धूप में राजस्व अमला खेतों के सीमकन के लिए पहुंच रहा है। लेकिन आसपास के पड़ोसी उन किसानों द्वारा जिनके अवैध कब्जे है ,वह स्वार्थवश राजस्व विभाग द्वारा जारी नोटिस अथवा सूचना पत्र नहीं लेते हैं और ना ही उन पर हस्ताक्षर करते हैं । लेकिन सीमांकन कराने वाले किसान का सीमांकन होते ही वह विवाद करने लगते हैं कि सीमांकन करने की सूचना उन्हें नहीं दी गई और चुपचाप से गलत ढंग से सीमांकन करके उनकी भूमि अवैध कब्जे की बताकर कर सीमांकन कराने वाले किसान के पक्ष में निकाल दी गई ।
इस बात को लेकर वह क्षेत्र के नायब तहसीलदार ,राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी सहित सीमांकन करने वाले अमले के साथ झगड़ा करने पर उतारु हो जाते हैं ।
ऐसा ही एक मामला आज निकटवर्ती ग्राम ऊमरखोह में सामने आया है। सीमांकन का आवेदन करने वाले किसान करण सिंह पिता खुशी लाल के खेत का सीमांकन करने के लिए विधिवत उनके मेढ़ पड़ोसियों को सूचना देकर आज राजस्व अमला ऊमरखोह पहुंचा ओर विधिवत उसके खेत का सीमांकन किया भी गया । जिसकी पूर्व सूचना मेढ़ पड़ोसियों को भी दे दी गई थी।
लेकिन उसके बाद लीलाधर मोजीलाल निवासी ऊमरखोह को अपनी पत्नी को लेकर तहसील कार्यालय में अंदर आया और पटवारी मनीष चौरसिया एवं नायब तहसीलदार दिलीप द्विवेदी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए खूब हंगामा किया और उन्हें ठिकाने लगवाने की धमकियां देते हुए चैलेंज कर दिया कि अब क्षेत्र में आना वहीं गाड़ देंगे।
वहीं तहसीलदार एसआर देशमुख के साथ भी दोनों खूब हुज्जत की । समझाईश के बाद भी दोनों नहीं माने ।
किसान लीलाधर एवं उसकी पत्नी के हंगामे के कारण तहसील कार्यालय में अफरातफरी फैल गई। भीड़ लग गई ।जिसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी को देकर पुलिस बुलवाई गई । लीलाधर एवं उसकी पत्नी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। दोनों को पुलिसकर्मी पकड़कर थाने ले गए है।
नायब तहसीलदार दिलीप द्विवेदी ने बताया कि गांव में खेत के एक किसान का सीमांकन होना था जिसकी सूचना आसपास के मेढ़ पड़ोसियों को भी दे दी गई थी लेकिन सीमांकन होने के बाद दोनों पति-पत्नी ने तहसील कार्यालय के अंदर आकर खूब हंगामा किया और अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी । तत्काल पुलिस को बुलवाया गया और दोनों पर फिलहाल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है ।