Let’s travel together.
Ad

मौत वाली Reel… 100 फीट की ऊंचाई से कूदा युवक, 20 सेकंड में पानी के अंदर समा गया

0 36

आधुनिकता के दौर में लोकप्रियता हासिल करने लिए युवा सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके के रील्स बना रहे हैं. रील्स बनाने के लिए खतरनाक स्टंट भी कर रहे हैं. झारखंड के साहिबगंज में एक युवक ऐसा ही स्टंट कर रहा था. रील्स बनाने के लिए एक युवक ने 100 फीट की ऊंचाई से एक पानी से भरे खदान (तालाब) में छलांग लगा दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई.

घटना साहिबगंज के जिरवाबाड़ी की है. मृतक युवक की पहचान मजहर टोला निवासी मोहम्मद तौसीफ के रूप में की गई है. मृतक युवक तौसीफ अपने दोस्तों के साथ करम पहाड़ी स्थित एक बंद पानी से भरे खदान में स्नान करने गया था. इसी दौरान वे लोग अपने मोबाइल से रील्स बनाने लगे. इसी बीच युवक तौसीफ ने लगभग 100 फीट की ऊंचाई से खदान में छलांग लगा दी. इसके कारण इसे गंभीर चोट लगी और महज कुछ सेकंड के अंदर पानी के अंदर समा गया.

कई घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद

तौसीफ के पानी में डूबने की सूचना उसके दोस्तों ने परिजनों को दी. इधर परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. स्थानीय गोताखोरों की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद हुआ. पुलिस ने मृतक युवक तौसीफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा

वहीं, घटना के संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि युवक काफी ऊंचाई से पानी से भरे खदान में छलांग लगा देता है. इसके बाद वह पानी में कुछ देर तक ऊपर दिखता है, लेकिन कुछ सेकंड बाद ही वह पानी में समा जाता है. इस घटना के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे. पुलिस ने युवक के दोस्तों से भी जानकारी जुटाई है. वहीं, युवक के दोस्त भी घटना को लेकर सदमे में हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बुदनी उपचुनाव:  कृषि शिवराज चौहान ने परिवार सहित डाला वोट     |     TODAY :: राशिफल बुधवार 13 नवम्बर 2024     |     गांधी मेडिकल कॉलेज में महर्षि चरक शपथ एवं व्हाइट कोट समारोह का आयोजन     |     देवउठनी ग्यारस के दिन बाजार में गन्ने सिंघाड़े की सबसे ज्यादा मांग     |     अधिकारियों की उदासीनता से  सहकारी संस्था की बिल्डिंग हुई क्षतिग्रस्त कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा     |     फैक्ट्री चौराहा दीवानगंज पर खाटू श्याम भगवान का मनाया गया जन्मदिन     |     आबकारी विभाग की जप्त कार में फिर लगी आग,नागरिकों ने बुझाई आग     |     जनसुनवाई में कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे ने नागरिकों की समस्याओं का किया निराकरण     |     68 वीं राज्य शालेय हॉकी प्रतियोगिता बालक वर्ग में भोपाल संभाग विजेता एंव बालिका वर्ग में उप विजेता     |     जिला सहकारी केंद्रीय बैंक परिसर सांची में चक्कर लगाने के बाद भी पेड काटने की नहीं मिली अनुमति     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811