समर्थन मूल्य गेंहूं खरीदी केंद्रो पर भर्राशाही का आलम ,तमाम नियम कायदों को ताक पर रखकर की जा रही गेंहू चना खरीदी
केंद्रों पर रात में अनाज चोरी की बढ़ी वारदातें
शिवलाल यादव
रायसेन।जिला मुख्यालय सहित आसपास एवं जिलेभर के समर्थन मूल्य पर गेंहू चना खरीदी केंद्रों अंधेर गर्दी मची हुई है।शासन और एफएक्यू के नियम कायदों को ताक पर रखकर सोसाइटी प्रबंधक सर्वेयरों ,वेयरहाउस मालिकों द्वारा किसानों से अनाज खरीदी केंद्रों पर की जा रही है।यहां किसानों को न तो ठंडे पीने के पानी और छाया के जिम्मेदारों द्वारा की गई है।इन खरीदी केंद्रों पर किसानों की कचरा मिट्टी मिला गेंहू और चने की खरीदी की जा रही है।किसानों का आरोप है कि खरीदी केंद्र प्रभारियों द्वारा सेटिंग कर बड़े किसानों से मोटी कमीशन खोरी करके अनाज तुलवाया जा रहा है।बाकी किसानों को गेंहू चना तुलाई कराने के लिए एक से दो दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किशनपुर के एक वेयर हाउस पर प्रभारी मुकेश शर्मा उनकी टीम की मौजूदगी में गेंहू कचरा मिट्टी कंकड़ युक्त तुलाई कराई जा रही है।किसान प्रभुलाल, मोहम्मद रफीक खान, हरिसिंह लोधी ने बताया कि बड़े रसूखदार किसानों की अनाज सेटिंग कर तुलाई कराई जा रही है।जिससे छोटे किसानों को गेंहू तुलाई के लिए मुंह ताकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।शिकायत पर कोई असर नहीं पड़ता है।कलेक्टर अरविंद दुबे नॉन के महाप्रबंधक वीके रंगारे से इस गड़बड़झाले की जांच कर उचित कार्रवाई कराने की मांग की है।नकतरा के नजदीक विपिन सोनी के वेयरहाउस पर नकतरा बनखेड़ी सोसाइटी के केंद्र प्रभारी केशर सिंह के यहां भी भारी गड़बड़ी नजर आई।मंगलवार को दोपहर गेंहू चना खरीदी में भारी अनियमितताएं उजागर हुईं।किसानों का आरोप है कि केंद्र प्रभारी रसूखदार बड़े किसानों से कचरा मिट्टी मिली गेंहू चना खरीदा जा रहा है।जबकि अनाज में मीनमेख निकाल कर छोटे किसानों को परेशान किया जा रहा है।नरवर कांठ गुदावल सेमरा चना मसूर वेयरहाउस में हो रही है।केंद्र प्रभारी संतोष साहू की मनमानियों की शिकायत किसानों ने की है।
इनका कहना है…
हमें भी उक्त खरीदी केंद्रों की गड़बड़झाले की शिकायतें मिली है।जांच टीमें मौके पर भेजकर भारी गड़बड़ी की जांचकर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी।वीके रंगारे नॉन महाप्रबंधक रायसेन