भोपाल। शहर के हलालपुर इलाके में गुरुवार को एक मकान की छत भरभराकर गिर गई। घटना के वक्त बालक वहां खड़ा था, जो छत से गिरे मलबे के नीचे दब गया। यह देखकर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने बच्चे को मलबा हटाकर बाहर निकाला। घायल बालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बालक को मामूली चोटें लगी हैं और उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।
नगर निगम सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर को सुनील (14) नामक बालक बकरियां चराने ईसाई कब्रस्तान के पहुंचा था। इसी दौरान वह एक पुराने खंडहरनुमा ढांचे की छांव में खड़ा हो गया। उस ढांचे में चार पिलर के ऊपर छत डली थी, जो अचानक भरभराकर नीचे गिर पड़ी। छत के मलबे में बालक के शरीर का कुछ हिस्सा दब गया। सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटाकर बालक को बाहर निकाला।