– गणेश कॉलोनी में लाखों की डकैती
– आरएमपी डॉक्टर को बदमाशों ने अपना शिकार बनाया
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर खंडेलवाल फैक्ट्री के पास स्थित गणेश कॉलोनी में रहने वाले एक आरएमपी डॉक्टर के यहां पर अज्ञात बदमाशों के द्वारा डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है जिसमें लाखों रुपए की डकैती इस वारदात में की गई है। इस वारदात के बाद शहर में सनसनी का माहौल है। शिवपुरी शहर में इस डकैती की वारदात के बाद आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की है पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गणेश कॉलोनी निवासी आरएमपी डॉक्टर घर में हथियारबंद नकाबपोश घर में घुस गए और घर में सो रहे पति पत्नी पर हथियार लगाकर लगभग 10 लाख की डकैती को अंजाम दिया हैं।
बताया जाता है कि डॉक्टर मेवाराम शर्मा उर्फ संजय शर्मा पुत्र आशाराम शर्मा उम्र 35 साल निवासी गणेश कॉलोनी अपने घर पर सो रहे थे। रात चार बजे के लगभग चार हथियारबंद बदमाश छत के रास्ते सब्बल से किबाड की कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश कर गए।
वारदात के समय संजय अपनी पत्नी के साथ अपने बैडरूम में सो रहे थे। घर में घुसे बदमाश कौन है संजय के बेडरूम में पहुंचकर उन्हें जगाते हुए उसकी सिर पर हथियार रख दिया और सोना चांदी कहां रखा है इसकी पूछताछ करने लगे। बदमाशों ने मेरे 2 बच्चों को दूसरे कमरे में बंद कर दिया।
डकैती का शिकार हुए संजय शर्मा ने बताया कि बैड रूम में चार बदमाश घुसे थे उन्होने पूरी फैमिली को कम्बलो से लपेट लिया सिर्फ सिर ही बाकी रह गया था। इस घटना में मे और मेरी पत्नि बुरी तरह से डर गए थे। बदमाशों ने मेरी पत्नी के गले पर चाकू भी लगा दिया था और चाकू के जोर से उसके पूरे गहने उतरवा लिए।
डॉ संजय ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें बुरी तरह डरा दिया। वारदात के समय कहा कि अगर जान बचाना चाहते हो तो सीधे सीधे घर में रखे सोने चांदी के गहने कहा रखे है और उसकी चाबी दे दो। मैंने अलमारी की चाबी दे दी,बदमाशो ने अलमारी को खोलकर पूरे जेवरात निकाल दिए। इसके बाद बदमाश 2 सोने के हार,7 सोन की अंगूठी,2.5 लाख रुपए,3 मोबाइल एलईडी और दोनों गाड़ियों की चाबी तक ले गए।
बदमाश घर में रखे सोने के बारे में बार-बार पूछ रहे थे इन हालातों के बीच ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जो बदमाश घर पर आए थे वह पूर्व सूचना जाने की रेकी के अनुसार आये थे। इस वारदात में बदमाश अपने साथ 10 लाख रुपए के जेवरात ले गए। बदमाश संख्या में 8 के लगभग बताई जा रही है।
इस मामले की सूचना पर पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल मौके पर पहुँचे ओर एफएसएल एक्सपर्ट ओर स्नेफ़र डॉग को लेकर मौके पर पहुँचे जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं दूसरी ओर शिवपुरी के एसडीओपी अजय भार्गव का कहना है कि इस मामले में पुलिस पड़ताल में जुट गई है उनका कहना है कि इस वारदात में लगभग 5 लाख रुपए का माल गया है।