कलेक्टर अरविंद दुबे की अपील मास्क लगाकर सोशल डिस्टेन्थ का करे पालन
रायसेन-आज एक बार फिर कोरोना बम फूटा है।जिले में एक साथ 57 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोरोना के एक्टिव संक्रमित मरीजो की संख्या 101 पर पहुँच गई है।जबकि 2 लोग अस्पताल और 99 लोग होम आइसोलेशन में है।
आज जिले भर में 1055 लोगों के लिये कोरोना के सेम्पल गए थे । जिले में अभी तक कुल9361 संक्रमित मरीजो की संख्या पहुँच गई जबकि 9066 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने अपने घर जा चुके है ।
जिले में जब से कोरोना संक्रमण शुरू हुआ है तब से आज तक 194 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला कलेक्टर अरविंद दुबे ने लोगों से अपील की है कि मास्क लगाइये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिये।