Let’s travel together.
Ad

कपड़े उतार डेटॉल से धोई लाश…एक महीने तक वेब सीरीज देख सीखी कत्ल की हर बारीकी, फिर दिया कुणाल हत्याकांड को अंजाम

0 30

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में होटल संचालक के बेटे कुणाल शर्मा के मर्डर केस में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में कई खुलासे किए हैं. इसी क्रम में कुछ और खुलासे अभी फिर से हुए हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए उन्होंने एक महीने पहले से ही प्लानिंग कर रखी थी. यानि हत्या का फुलप्रूफ प्लान आरोपियों ने बनाया था. उन्होंने बताया कि पुलिस से बचने और शव को ठिकाने लगाने के लिए चारों ने कई वेब सीरीज देखी थीं.

फिर एक वेब सीरीज से उन्हें पता चला था कि शव पर कातिल के फिंगर प्रिंट रह जाते हैं जिससे वह पकड़े जा सकते हैं. इससे बचने के लिए उन्होंने कुणाल के शव को डिटॉल से धोया था. इसके बाद नग्न हालत में शव को नहर में फेंका. ताकि बॉडी पर अगर कोई निशान हों भी तो वो पानी से धुल जाएं.

बता दें, कुणाल होटल मालिक कृष्ण शर्मा का बेटा था. 1 मई को उसका होटल से अपहरण किया गया. फिर 5 मई को कुणाल की लाश बुलंदशहर की नहर से मिली थी. तीन आरोपियों को पुलिस ने बुधवार रात को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था. जबकि, हत्या में शामिल हरियाणा की लेडी डॉन को अगले दिन गिरफ्तार किया गया.

हत्या की फुलप्रूफ प्लानिंग

आरोपियों ने बताया कि उनका मकसद वारदात को अंजाम देने के बाद सबूत मिटाना और पुलिस से बचाना था. जब उन्हें भरोसा हो गया कि उनकी प्लानिंग बिल्कुल परफेक्ट है, तब उन्होंने वारदात को अंजाम दे डाला. अपहरण करने के तुरंत बाद उन्होंने कुणाल का मुंह और हाथ टेप से बंद कर दिए. जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई, ब्लैक फिल्म चिपकाई और स्टीकर लगाया. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए ट्रॉली बैग में रखा, जिससे कि कहीं पकड़े जाएं तो लगे कि कपड़ों का बैग है.

ट्रॉली बैग में डालकर फेंका शव

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कुणाल की हत्या के बाद उसके शव को ट्रॉली बैग में डालकर पैक कर दिया था. फिर बाद में उसे बुलंदशहर की नहर में जाकर फेंका. दो दिन तक वे लोग कुणाल के शव को कार की डिग्गी में डाकर नोएडा घूमते रहे थे. आरोपियों ने बताया कि कुणाल की हत्या की वजह पैसों का लेनदेन तो था ही. लेकिन इसी के साथ एक और कारण भी था, जिसके चलते आरोपियों ने कुणाल का पहले अपहरण किया फिर उसे मार डाला. यह कारण था कि कुणाल ने आरोपी हिमांशु को गाली दे दी थी. बस यही बात हिमांशु बर्दाश्त नहीं कर पाया. उधर कुणाल का मौसा (रिश्तेदार) मनोज भी चाहता था कि अगर कुणाल को रास्ते से हटा दिया जाए तो होटल का संचालन उसे मिल जाएगा. बता दें, कुणाल ने ब्याज पर हिमांशु को पैसे दिए थे. जिन्हें वो लौटाना नहीं चाहता था.

नशे का इंजेक्शन लगाया, हुई मौत

बस हिमांशु और मनोज ने एक दूसरे से हाथ मिलाया. इस कांड में हिमांशु ने अपनी लेडी डॉन दोस्त और एक अन्य साथी कुनाल को इस प्लानिंग में शामिल किया. पहले इन सभी ने क्राइम की कई वेब सीरीज देखीं. फिर हत्याकांड का प्लान तैयार किया. उन्होंने 1 मई को हिमांशु को होटल से किडनैप किया. ताकि वो शोर न मचाए, इसके लिए कुणाल को नशे का इंजेक्शन लगा दिया और उसे कार की डिग्गी में डाल दिया. फिर नोएडा के सेक्टर-126 स्थित एक होटल जा पहुंचे. लेकिन तब तक कुणाल की मौत हो गई थी. कुणाल की मौत के बाद आरोपियों ने उसके सिर पर वार करके लाश को ट्रॉली बैग में पैक किया और बुलंदशहर जाकर फेंक दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811