Let’s travel together.

लोकसभा चुनाव के बाद शरद पवार गुट कांग्रेस में होगा शामिल, शिवसेना उद्धव गुट का क्या होगा?

0 40

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने लोकसभा चुनाव के बाद एनसीपी शरद गुट का कांग्रेस में विलय होने की बात कहकर नई राजनीतिक बहस शुरू दी है. शरद पवार ने ये भी कहा कि ना केवल उनकी एनसीपी बल्कि चुनाव के बाद कई क्षेत्रीय पार्टियों का कांग्रेस में विलय हो सकता है. शरद पवार के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कोई भी क्षेत्रीय दल कांग्रेस में शामिल होगा या नहीं, यह लोकसभा चुनाव के नतीजे पर निर्भर करेगा. वहीं प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने भी पूरे मामले पर तंज कसा है.

पृथ्वीराज चव्हाण ने ये भी बताया कि शरद पवार से उनकी आखिरी मुलाकात सतारा में हुई थी. वहां शरद पवार ने जो इंटरव्यू दिया था, उस वक्त मैं भी मौजूद था. उन्होंने कहा था- कांग्रेस और एनसीपी के बीच कोई मतभेद नहीं है. कांग्रेस से हमारा कोई वैचारिक मतभेद नहीं है. शरद पवार ने भी कहा था- पार्टी के विलय का फैसला सहयोगियों से पूछकर लिया जाएगा. लेकिन मुझे लगता है बहुत कुछ चुनाव के नतीजे पर निर्भर करेगा.

चुनाव के बाद बदलाव के संकेत

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि शरद पवार ने इसके पहले भी संकेत दिए थे. उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव के बाद यही होनेवाला है, वो अपनी पार्टी कांग्रेस में विलीन कर देंगे. तो वहीं महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि कांग्रेस गंगा जैसी है, निरंतर बहती है, इसका निर्णय हाईकमान लेगा. उन्होंने ये भी कहा कि मोदी सरकार की वापसी नहीं होने वाली. उन्होंने कहा कि जो दबाव में भटक गए थे वे कांग्रेस में वापस शामिल होंगे. शरद पवार बड़े नेता हैं वो कांग्रेस में शामिल होंगे तो कांग्रेस को फायदा होगा.

शिवसेना शिंदे गुट ने कसा तंज

उधर शरद पवार के बयान पर शिवसेना शिंदे गुट की प्रवक्ता सुशीबेन शाह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि शरद पवार ने कांग्रेस में विलय करने की तैयारी शुरू कर दी है तो इसी के साथ उद्धव गुट की शिवसेना को भी कांग्रेस में शामिल हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उद्धव शिवसेना ने बालासाहेब ठाकरे के विचारों का साथ छोड़ दिया है. अब कांग्रेस की विचारधारा स्वीकार कर ली है.

हाल ही में शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हुए संजय निरुपम ने कहा कि कांग्रेस ने शरद पवार को यह प्रस्ताव काफी पहले दिया था. पेंच बेटी को लेकर फंसा था. संजय निरुपम का कहना है शरद पवार ने अपनी बेटी को महाराष्ट्र में कॉंग्रेस का नेतृत्व सौंपने का आग्रह किया था, जिसे कॉंग्रेस ने ठुकरा दिया था. अब हालात बदल गए हैं, पार्टी बिखर गई है. अगर ऐसा न भी हो तो भी कॉंग्रेस में विलीन होने के सिवा कोई चारा नहीं बचा.

देश का मूड मोदी के खिलाफ-पवार

शरद पवार ने ये भी कहा कि उद्धव ठाकरे की सोच और विचारधारा भी हमारे जैसों की तरह है. हम समान विचारधारा वाले लोग हैं. साथ मिलकर काम करते रहेंगे. शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि आज की तारीख में राजनीतिक दलों में बहुत से ऐसे लोग हैं जो उनको पसंद नहीं करते. देश का मूड उनके खिलाफ है. शरद पवार ने कहा कि इस बार का चुनाव पिछले दोनों लोकसभा चुनावों से अलग है. इस बार युवा वर्ग विपक्ष के साथ है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     पौने तीन करोड़ की लागत से बना नाला बना राहगीरों की मुसीबत,सडको पर डाली मिट्टी     |     गर्मी की छुट्टियों सहित पूरे सत्र 60 दिन नहीं बजेगी स्कूल की घंटी,होगा डेढ़ माह का ग्रीष्म अवकाश     |     आधी रात को जिले भर में बूटो की आवाज से थर्र-थर्र कांपे अपराधी     |     बिजली के पोल से भरा ट्राला पलटा, ड्राइवर गंभीर, दो घायल,पुलिस ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला     |     बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार 30 अप्रेल को     |     राष्ट्रीय राजमार्ग बना पार्किंग स्थल: शादी समारोह ने किया शहर को जाम, चार एम्बुलेंस भी फंसीं     |     रायसेन के बर्रुख़ार के जंगल में एक बार फिर दिखा सड़क किनारे बाघ,राहगीर दहशत में     |     पूर्व नहीं भूतपूर्व सरपंच के कार्यकाल में हुआ था चाऊंर घोटाला     |     पोषण पखवाड़ा 2025:सिलवानी के कोलुआ आंगनवाड़ी केंद्र पर जागरूकता और पोषण गतिविधियों का आयोजन     |     20 वर्षीय लोकेश शाक्या की दोनों किडनी फेल  आर्थिक स्थिति खराब इलाज में असमर्थ परिवार,मदद की जरूरत     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811