Let’s travel together.

बढ़ती महंगाई लगातार बिगाड़ रहा घर का बजट, करना पड़ रहा समझौता

0 105

शिवलाल यादव

रायसेन। महंगाई बढ़ने से घर का बजट बिगड़ गया है। पहले पांच सौ रुपये में एक सप्ताह के लिए दो थैला भरकर सब्जियां व फल लाते थे। अब एक थैला भी नहीं भरता। सभी सब्जियों के दाम 40 से 50 रुपये प्रति किलो से अधिक हैं। यहां तक कि ककड़ी, टमाटर और नींबू भी सलाद से गायब हो चुके है। खास बात यह है कि किसानों को यह बढ़े हुए दाम नहीं मिल रहे।महंगाई बढ़ने से घर का बजट बिगड़ गया है। पहले पांच सौ रुपये में एक सप्ताह के लिए दो थैला भरकर सब्जियां व फल लाते थे। अब एक थैला भी नहीं भरता। सभी सब्जियों के दाम 40 रुपये प्रति किलो से अधिक हैं। यहां तक कि ककड़ी, टमाटर नींबू भी सलाद से गायब हो गए है। खास बात यह है कि किसानों को यह बढ़े हुए दाम नहीं मिल रहे। खेतों से किसानों से कम दाम पर सब्जियां खरीदकर बिचौलिया ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं। किराना सामान भी बहुत महंगा हो गया है। सोयाबीन खाद्य तेल 170 से 180 रुपये लीटर बिक रहा है। सब्जियों की बात करें तो महंगे नीबू ने दांत खट्टे कर दिए हैं। वर्तमान में नींबू जहां दो सौ रुपये किग्रा चल रहे हैं। एक नींबू की कीमत सात से दस रुपये है।

ज्यादा महंगी है रसोईगैस…

रसोईगैस सिलेंडर पर सब्सिडी पहले ही खत्म कर दी थी। रसोई गैस एक हजार रुपये के ऊपर है। तेल कोरोना संक्रमण की पहली लहर के मुकाबले दोगुने भाव पर है। पेट्रोलियम के दाम बढ़ने से हर चीज वस्तु महंगी हुई है। अब अपनी जरूरतों को कम करके जैसे-तैसे काम चला रहे हैं।अर्चा सिंह, राजपूत गृहिणी

हर माह बढ़ जाते हैं दाम…..

हर माह महंगाई बढ़ रही है। खाद्य पदार्थों व सब्जियों-फलों के दाम चाहे जब बढ़ जाते हैं। वर्तमान में कोई भी हरी सब्जी 40 रुपये प्रति किलो से कम नहीं है।महंगाई की वजह से सलाद का उपयोग भी कम हो गया है।-वंदना श्रीवास्तव गृहिणी पाटनदेव

इतनी महंगाई में घर चलाना मुश्किल……

घर-परिवार में उपयोग की सभी सामग्री महंगी हो गई है। इतनी महंगाई में घर चलाना मुश्किल हो रहा है। पहले पांच हजार रुपये महिने में घर चल जाता था अब दस हजार रुपये भी कम पड़ रहे हैं।सपना अहिरवार गृहिणी।

देखने पड़ रहे दाम.….

पहले घर के किराना सामान के साथ ड्राय फ्रूट भी लाते थे। अब किराना सामान ही इतना महंगा हो गया है कि ड्राय फ्रूट लाना बंद करना पड़ा है। काजू, किशमिश, बादाम, अखरोट नहीं ला रहे। वहीं अन्य सामग्री दाम देखकर ही ले रहे हैं।शालिनी माहेश्वरी, गृहिणी।

कीमतें कम होना चाहिए
घर-परिवार में उपयोगी खाद्य पदार्थों के दाम कम होना चाहिए। सभी सब्जियों से लेकर आवश्यक खाद्य सामग्री की उत्पादन बढ़ाना चाहिए और कीमतों में कमी की जाए। जिससे कि आम आदमी को राहत मिल सके।-कृष्णा ठाकुर , गृहिणी

बिगड़ गया है, पूरा बजट
महिलाएं रसोई की व्यवस्था करने में परेशान हैं। सब्जी, दूध, फल, किराना सामान, खाद्य तेल सभी के दाम बढ़ गए हैं। हमने किराना सामान में अचार, पापड़ में कटौती कर दी है। पूरा बजट बिगड़ गया है।प्रेमलता वर्मा, गृहिणी
किराना सामानों ने बढ़ाया रसोई का खर्च
आसमान छू रहे सब्जियों के दाम पालक 80 रुपये किलो में मिल रहा…..
किराना से लेकर सब्जी के दाम आम लोगों की जेब पर भारी….
रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं 30 से 40 फीसद महंगी हुुई रसोई गैस तेल मसालों ने बिगाड़ा रसोई का जायका

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बोरवेल खुला मिला तो खैर नहीं, जिले में एक ग्रामीण पर दर्ज हुई पहली एफआईआर     |     राजस्थान में ऑडियो टेप कांड पर पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा-युवाओं की क्षमता को बर्बाद कर दिया     |     ‘जम्मू-कश्मीर मुश्किल समय में है, मैं बेजुबानों की आवाज बनने आई हूं’, राजौरी में बोलीं महबूबा मुफ्ती     |     ऑफिस में लोग मुझे बुजुर्ग कहते, तंज कसते, आखिर 25 की उम्र में बदलवाने पड़े घुटने, एक युवा का दर्द     |     ‘हम नहीं देंगे टोल’… पर्ची दी तो पिस्टल दिखाई, कहा- जान से मार दूंगा- Video     |     जिस बॉलीवुड एक्ट्रेस पर मेकर्स ने खेला 725 करोड़ का दांव, अब प्रभास की ये बड़ी फिल्म मिल गई!     |     थप्पड़, लात-घूंसे…हार्दिक पंड्या का नाम लिया और LIVE मैच में हो गया बड़ा बवाल     |     SBI से लेकर केनरा बैंक तक, LIC ने 16 सरकारी कंपनियों में क्यों घटाई अपनी हिस्सेदारी?     |     WhatsApp: अब नॉर्मल काल की तरह डायल कर सकेंगे अनजान नंबर, जल्द रोलआउट होगा ये फीचर     |     साँची सहित क्षेत्र भर में उल्टी-दस्त का प्रकोप बढ़ा, स्वास्थ्य टीम हुई गठित      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811