Let’s travel together.

शराब पीकर घर आया पिता, खाने को लेकर हुई बहस तो बेटे ने घोंट दिया गला, मौत

0 37

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मामूली बहस में बेटे ने पिता की गला घोंटकर हत्या कर डाली. फिर शव को घर से 50 मीटर दूर बबूल के पेड़ के पास फेंक आया. रविवार के दिन पुलिस को सूचना मिली की महाराजगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत लक्षणीय पुरवा गांव में राजेंद्र नामक शख्स का शव मिला है. उसका शव पेड़ के पास पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

जांच के दौरान पुलिस का शक गहराया, क्योंकि पूरे गांव में किसी ने हत्या या झगड़ा होते हुए नहीं देखा था. ऐसे में पुलिस के सामने चुनौती थी की आखिर कैसे और किसने राजेंद्र की हत्या कर डाली. और पूरे गांव में इस बात की भनक तक नहीं लगी. पुलिस ने फिर जब राजेंद्र के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला की राजेंद्र शादी का आदि था. शनिवार के दिन भी वो शराब पीकर घर आया.

शराब की लत से परिवार परेशान

फिर खाने को लेकर राजेंद्र और उसके 20 वर्षीय बेटे अरुण के बीच बहस हुई, जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट भी हुई. इस जानकारी पर पुलिस ने अरुण से सख्ती से पूछताछ की तो हत्या का राज खुल गया. अरुण ने बताया कि वो पिता की शराब पीने की लत से परेशान था. यहां तक कि घर के बाकी लोग भी इस बात से परेशान थे. राजेंद्र को कई बार इसके लिए समझाया भी गया. कई बार टोका भी गया. लेकिन वो नहीं माना.

आरोपी ने कबूल किया जुर्म

डीसीपी श्रावण कुमार के अनुसार अरुण ने इकबालिया जुर्म कर लिया है. अरुण ने पुलिस को बताया की शाम को पिता शराब पीकर आए थे और खाने की बात को लेकर दोनो में बहस और मारपीट हो गई. गुस्से में अरुण ने अपने ही पिता का गला दबा दिया जिससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद अरुण ने शव को घर से 50 मीटर दूर ले जाकर फेंक दिया जिससे किसी को शक ना हो. पुलिस ने अरुण को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बेटे को कोर्ट में पेश करके आगामी कार्रवाई की जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811